Maharashtra Assembly Election 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने कोटे से अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवारों को 10 प्रतिशत सीट आवंटित करेगी. पार्टी अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को यह जानकारी दी. शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी वाले ‘महायुति’ गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, जिसमें अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी चार में से तीन सीट हार गई थी.
‘जन सम्मान यात्रा’ को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा, "मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की लाभार्थियों को आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले अक्टूबर और नवंबर के लिए 3,000 रुपये मिलेंगे." उन्होंने कहा, ‘‘मैं अल्पसंख्यक समुदाय को बताना चाहता हूं कि हमने विधानसभा चुनाव में एनसीपी की ओर से लड़ी जाने वाली सीटों में से 10 प्रतिशत सीटें अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को आवंटित करने का फैसला किया है.
देवेंद्र फडणवीस ने किया था वोट जिहाद का जिक्र
दिलचस्प बात यह है कि चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय को प्रतिनिधित्व देने का अजित पवार का आश्वासन वरिष्ठ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के उस दावे के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हालिया लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के 48 निर्वाचन क्षेत्रों में से 14 में 'वोट जिहाद' देखा गया. फडणवीस ने धुले निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार की हार के लिए ‘वोट जिहाद’ को जिम्मेदार ठहराया. महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव नवंबर में होने की संभावना है.
सभी धर्मों में रखते हैं विश्वास- अजित पवार
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि वह सभी धर्मों में विश्वास रखते हैं. वे छत्रपति साहू महाराज, महात्मा ज्योतिराव फुले और बीआर अंबेडकर के अनुयायी हैं. इसके साथ ही पवार ने समाज के एक वर्ग की आलोचना करने वाले बड़बोले नेताओं के बयान पर नाराजगी भी जाहिर की.
यह भी पढ़ें: ठाणे: स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 38 छात्र अस्पताल में भर्ती