Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. एक सभा को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि आजकल तो ये ओवैसी भी यहां आने लगा है मेरे हैदराबादी भाई उधर ही रहना, इधर मत आना, इधर तुम्हारा कोई काम नहीं है.
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं यहां पर आकर हमको धमकियां दी जा रही है.यहां पर आकर औरंगजेब का महिमा मंडन हो रहा है मैं बता देना चाहता हूं कि भारत का जो सच्चा मुस्लमान है वो भी औरंगजेब को अपना हीरो नहीं मानता, औरंगजेब तो आक्रमणकारी था उसने हमपर आक्रमण किया था. इसलिए सुन ले औवसी कुत्ता भी ना पेशाब करेगा औरंगजेब की पहचान पर, अब तो तिरंगा लहराएंगे पूरे पाकिस्तान पर.
फडणवीस वोट जिहाद और धर्मयुद्ध की बात करते हैं’
इससे पहले AIMIM चीफ ओवैसी ने भी देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि ऐ देवेंद्र फडणवीस तुम मेरी जुबान का मुकाबला नहीं कर सकते, तुम पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी मिलकर बैठ गए तब भी मेरी जुबान का मुकाबला नहीं कर सकते. फडणवीस वोट जिहाद और धर्मयुद्ध की बात करते हैं हम चुनाव आयोग से पूछना चाहते हैं कि क्या ये बयान कानून के मुताबिक है या उसके खिलाफ, इलेक्शन कमीशन को इसका जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरा नाम लेकर जिहाद और धर्मयुद्ध का नाम लिया जा रहा है क्या इलेक्शन कमीशन को उनपर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए. ओवैसी ने फडणवीस पर विधायकों को खरीदने का भी आरोप लगाया.
‘वोट जिहाद का जवाब धर्मयुद्ध से देना होगा’
वहीं छत्रपति संभाजी नगर में एक जनसभा के दौरान बीजेपी नेता फडणवीस ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वोट जिहाद का जवाब धर्मयुद्ध से देना होगा. उन्होंने कहा कि सुन लो औवेसी, छत्रपति संभाजीनगर का किसी का किसी का बाप भी पैदा नहीं हुआ जो नाम बदल सके.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election: मुंबई में CM एकनाथ शिंदे को दिखाए गए काले झंडे, काफिला रोकने की भी कोशिश