Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर अर्बन नक्सलियों से घिरे होने का आरोप लगाया है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 'हमारा संविधान नीले रंग का है, लेकिन राहुल गांधी के पास लाल रंग का संविधान है. राहुल गांधी अर्बन नक्सलियों से घिरे हुए हैं.' फडणवीस के बयान पर महाराष्ट्र के विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने पलटवार किया है. 


देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी अराजकतावादियों और शहरी नक्सिलयों से घिरे हुए हैं. राहुल गांधी अब कांग्रेसी नहीं रहे. वह वामपंथी विचारक बन गए हैं. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वह पारंपरिक नीले कवर वाली संविधान की प्रति नहीं दिखाते हैं बल्कि लाल कवर वाले संविधान की प्रति दिखाते हैं.


कांग्रेस ने फडणवीस को दिया यह जवाब


उधर, महाराष्ट्र के विपक्ष नेता ने विजय वडेट्टीवार ने कहा, ''यह गृह मंत्री की विफलता है. जब आपके पास सभी यंत्रणा है तो संस्थान के लोगों की जांच करें. दलित और ओबीसी संगठनों को अर्बन नक्सल बोल कर डिप्टी सीएम अपमान कर रहे हैं.'' 


राहुल गांधी ने संविधान की प्रति लेकर ली थी शपथ


लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्षी कांग्रेस ने संविधान के खतरे में होने का दावा किया था. चुनाव प्रचार में 'संविधान बचाओ' का नारा भी खूब चर्चित रहा. राहुल गांधी कई मौके पर संविधान की प्रति हाथ लिए भी देखे गए हैं. यहां तक कि लोकसभा में शपथ के दौरान भी उनके हाथ में संविधान की प्रति थी जो कि लाल रंग की थी. 


बीजेपी पहले कांग्रेस पर भी लगा चुकी है यह आरोप


बता दें पहले भी बीजेपी कांग्रेस को अर्बन नक्सल बता चुकी है. इस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार करते हुए बीजेपी को आतंकी पार्टी करार दे दिया था. इसके बाद ना केवल बीजेपी बल्कि इसके सहयोगी पार्टियों की भी तीखी प्रतिक्रिया आई थी.


ये भी पढे़ं- महाराष्ट्र चुनाव में उद्धव ठाकरे ने किए 5 बड़े वादे, बताया MVA की सरकार बनी तो लोगों को क्या देंगे?