Exclusive: महाराष्ट्र में BJP को मिलेंगी कितनी सीटें? देवेंद्र फडणवीस ने चुनाव के बीच कर दिया बड़ा दावा
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एबीपी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव से जुड़े कई मुद्दों पर बात की.
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी कितनी सीटें जीतेगी? इसको लेकर उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बड़ा दावा कर दिया है. एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में देवेंद्र फडणवीस को विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि चुनाव चुनौतीपूर्ण ही होता है, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद परिस्थितियां बदली हैं. महाराष्ट्र का वातावरण भी बदला है. उनका फेक नेरेटिव अब मर गया है. लोगों को पता चल गया है. मुझे विश्वास है कि बीजेपी 100 का आंकड़ा पार कर लेगी.
फडणवीस ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ''वोट जिहाद अब नहीं हो पाएगा. अल्पसंख्यकों के सामने भी हमने ऐसे लोगों को एक्सपोज किया है. संविधान के नाम पर जो इन्होंने ध्रुवीकरण किया था ये भी अब खत्म हो चुका है. राहुल गांधी जब आरक्षण पर अमेरिका में बयान देते हैं और नाना पटोले इनका समर्थन करते हैं तो दिखता है कि इनके खाने और दिखाने के दांत अलग हैं.''
हरियाणा चुनाव के बाद पॉजिटिविटी है- फडणवीस
रिजल्ट आने के बाद अगर और नंबर की जरूरत पड़े तो शरद पवार और उद्धव में से किसे चुनेंगे, इस सवाल पर फडणवीस ने कहा, ''हम तीनों (महायुति) साथ हैं, हमारी सरकार आने वाली है. पॉलिटिक्स में अगर-मगर में कोई जवाब नहीं दिया जाता है. हमारी सरकार आ रही है.'' हरियाणा चुनाव के बाद बीजेपी के लिए क्या बदला है? डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा, '' जमीन पर पॉजिटिविटी नजर आ रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान निगेटिविटी तैयार हो गई थी, लेकिन उसका आकलन नहीं कर पाए थे. लेकिन उसके बाद हमने सजगता से काम किया. आज पॉजिटिविटी है.''
'कांग्रेस का नहीं हुआ है रिवाइवल'
वहीं, कांग्रेस के रिवाइवल पर फडणवीस ने कहा, ''हमारी लड़ाई कांग्रेस के साथ ही है. बीजेपी की लड़ाई कांग्रेस के साथ है. मैं नहीं मानता कि कांग्रेस का रिवाइवल हुआ है.'' उद्धव ठाकरे पर फडणवीस ने कहा, '' उद्धव की जो पहली लिस्ट आई है, उसमें 45 लोग हैं, जिनमें से 17 लोग हमारी पार्टी से लिए हुए हैं. न वे मुझे समाप्त कर सकते हैं और न ही मैं उन्हें समाप्त कर सकता हूं. जनता ही तय करती है.''
हिंदुत्व के मुद्दे पर फडणवीस ने कहा, ''आजकल हिंदुत्व सिखाने के लिए अबु आजमी उनके साथ हैं. मेरे साथ उनको हिंदुत्व सीखने की जरूरत नहीं है. हम किसी धर्म के खिलाफ नहीं है. तुष्टिकरण से हमें दिक्कत है. जो हिंदुत्व बाला साहब ठाकरे का देखा, जो शिवसेना का देखा, उसे उद्धव जी ने खत्म कर दिया, अब वो केवल भाषणों में है.''
ये भी पढ़ें- Exclusive: नवाब मलिक को अजित पवार ने बनाया उम्मीदवार तो देवेंद्र फडणवीस हुए नाराज, कहा- '100 फीसदी...'