BJP में बागियों को मनाने की कवायद तेज, देवेंद्र फडणवीस और गोपाल शेट्टी की मुलाकात में क्या हुई बात?
Maharashtra Election 2024: देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी के बागी गोपाल शेट्टी से मुलाकात की. बोरिवली विधानसभा सीट से टिकट न मिलने पर शेट्टी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बागी नेता गोपाल शेट्टी को उत्तर मुंबई की बोरिवली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान से हटने के वास्ते मनाने के लिए शनिवार को उनसे भेंट की. दो बार के लोकसभा सदस्य और कई बार के विधायक रहे शेट्टी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने उनकी उम्मीदवारी को नजरअंदाज करते हुए संजय उपाध्याय को बोरिवली विधानसभा सीट से टिकट दिया है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि गोपाल शेट्टी ने देवेंद्र फडणवीस को आश्वासन दिया है कि वह कभी बीजेपी नहीं छोड़ेंगे और ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे पार्टी को नुकसान हो. ताड़वे ने ‘एक्स’ पर शेट्टी और फडणवीस की तस्वीरें भी साझा की.
‘अभी स्पष्ट नहीं नामांकन वापस लेंगे या नहीं’
हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि शेट्टी चुनाव मैदान से हटेंगे या नहीं. नाम वापस लेने की अंतिम तारीख चार नवंबर है. शेट्टी ने पिछले सप्ताह अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा था, ‘‘मैंने यह फैसला पार्टी टिकट की चाहत में नहीं बल्कि स्थानीय कार्यकर्ताओं की चिंता करते हुए लिया है, जिन्हें लगातार नजरअंदाज किया जाता रहा है. आइए हम सब मिलकर अपने निर्वाचन क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएं.
बागियों ने बढ़ाई टेंशन
बता दें कि महाराष्ट्र विधानभा चुनाव के लिए 50 के करीब बागी नेता निर्दलीय प्रत्याशियों के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. जिसकी वजह से महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन की टेंशन बढ़ी हुई है. महायुति में सबसे अधिक 19 बागी बीजेपी में हैं. इसके अलावा शिवसेना शिंदे से 16 और एनसीपी अजित पवार गुट से एक नेता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. ऐसे में इन बागी नेताओं को मनाने की कवायद तेज हो गई है. इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस गोपाल शेट्टी को मनाने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: 'मेरा नाम दाऊद से जोड़ा तो...', NCP नेता नवाब मलिक ने दी चेतावनी