राज ठाकरे के बेटे के सामने एकनाथ शिंदे गुट ने क्यों उतारा उम्मीदवार? अब देवेंद्र फडणवीस ने दिया ये जवाब
Maharashtra Election 2024: मुंबई की माहिम विधानसभा सीट से राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के सामने उम्मीदवार उतार दिया है. जानते हैं देवेंद्र फडणवीस ने इसके पीछे क्या तर्क दिया है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र की माहिम विधानसभा सीट काफी चर्चाओं में है. इस सीट पर राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनावी मैदान में हैं, जबकि यहां से महायुति की एकनाथ शिंदे की पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है. इस बीच उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार (23 अक्टूबर) को कहा कि बीजेपी अभी भी माहिम विधानसभा सीट पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को अपना समर्थन देना चाहती है.
नागपुर में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुख्यमंत्री भी चाहते थे कि हम (अमित ठाकरे) के खिलाफ कोई उम्मीदवार न उतारें, लेकिन इसमें कुछ कठिनाइयां थीं क्योंकि कई नेताओं का मानना था कि अगर वे उम्मीदवार नहीं उतारते तो वोट शिवसेना (यूबीटी) को जा सकते थे. इसलिए, हमने सदा सर्वणकर को मैदान में उतारा. बीजेपी का रुख स्पष्ट है कि हमें अमित ठाकरे का समर्थन करना चाहिए."
उन्होंने ये भी कहा, "जब हम (महायुति के नेता) मिलेंगे तो चर्चा करेंगे और समाधान निकालने का प्रयास करेंगे. हालांकि महाराष्ट्र में हर प्रमुख राजनीतिक दल विधानसभा चुनावों में बागियों की चुनौती का सामना कर रहा है."
शिवसेना ने माहिम से खड़ा किया प्रत्याशी
दरअसल, राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) महायुति का हिस्सा नहीं है, लेकिन इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनावों में माहिम विधानसभा क्षेत्र में पहली बार चुनावी मैदान में उतरे मनसे उम्मीदवार अमित ठाकरे को समर्थन देने पर सहमति भी बन गई. हालांकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने यहां से मौजूदा विधायक सदा सर्वणकर को चुनावी मैदान में उतारा दिया है.
शिवसेना ने इसलिए उतारा उम्मीदवार
शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेताओं ने इसके पीछे तर्क दिया है कि अगर पार्टी चुनाव नहीं लड़ती है तो उसके समर्पित मतदाता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) की ओर चले जाएंगे.
बीजेपी समर्थन के लिए तैयार
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी अमित का समर्थन करने के लिए तैयार है और अब भी अपने रुख पर अडिग है. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने ये भी कहा कि उनकी पार्टी अपने अधिकांश बागियों को नामांकन वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश करेगी, लेकिन उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को होने वाले राज्य चुनावों में कुछ सीटों पर दोस्ताना मुकाबला होगा.
माहिम में हुआ त्रिकोणीय मुकाबला
बता दें कि मुंबई की माहिम विधानसभा सीट पर अब त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. यहां से जहां एक तरफ राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ताल ठोक रहे हैं वहीं, शिवसेना उद्धव गुट की तरफ से यहां से महेश सावंत उम्मीदवार हैं. इन दोनों के अलावा एकनाथ शिंदे गुट ने यहां से सदा सर्वणकर को टिकट दे दिया है.
ये भी पढ़ें