Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि हम माहिम विधानसभा क्षेत्र में राज ठाकरे को समर्थन देने का तरीका तलाश रहे हैं. हमें उम्मीद है कि जल्द ही कोई समाधान निकलेगा. जहां तक उत्तर भारतीय लोगों में राज ठाकरे के विरोध का सवाल है, हमने लोकसभा चुनाव के दौरान ही स्पष्ट कर दिया था कि राज ठाकरे ने हिंदुत्व का रास्ता अपनाया है.
साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "गोपाल शेट्टी बीजेपी के समर्पित वरिष्ठ नेता हैं और कभी-कभी वे कुछ मांगते हैं, लेकिन अंततः वे पार्टी का समर्थन करते हैं. इस बार भी हमें उम्मीद है कि वे पार्टी लाइन के साथ आएंगे."
क्रॉस-नॉमिनेशन पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
इसके अलावा फडणवीस ने कहा, "हमारे गठबंधन से कुछ लोगों ने क्रॉस-नॉमिनेशन किया है. कल हम सभी सहयोगियों ने आपस में बैठकर क्रॉस-नॉमिनेशन के सभी मुद्दों को आपस में सुलझा लिया. एक-दो दिन में आपको इसका असर दिखने लगेगा. हमारे गठबंधन से कुछ बागी नेताओं ने नामांकन दाखिल किया है, हम उन्हें भी नामांकन वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं. दिवाली के बाद 4-5 नवंबर से हम अपना अभियान पूरे जोर-शोर से शुरू करेंगे."
बता दें कि इससे पहले फडणवीस ने बुधवार को कहा था कि बीजेपी अभी भी माहिम सीट पर राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे का समर्थन करना चाहती है. राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना भी इस सीट पर चुनाव लड़ रही है. फडणवीस ने कहा कि इसका समाधान ढूंढने के प्रयास किए जाएंगे.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता फडणवीस ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी अपने ज्यादातर बागियों को नामांकन वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश करेगी. उन्होंने, हालांकि यह भी कहा कि 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में कुछ सीट पर दोस्ताना मुकाबला होगा.
शिवसेना ने सदा सरवणकर को दिया है टिकट
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ने माहिम से मौजूदा विधायक सदा सरवणकर को मैदान में उतारा है, जबकि महेश सावंत मुंबई में इस सीट से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार हैं.
महायुति का हिस्सा नहीं है मनसे
राज ठाकरे की मनसे, महायुति का हिस्सा नहीं है, जिसमें बीजेपी, शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है, लेकिन इस वर्ष की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव में इसने सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन किया था.