Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार (24 अक्टूबर) को कहा कि महायुति ने राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 278 सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है. नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि बाकी 10 सीटों पर अगले कुछ दिनों में फैसला हो जाएगा.


देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हमने 278 सीटों पर फैसला कर लिया है. वहीं बीजेपी की अगली लिस्ट शायद आज घोषित की जाएगी." उन्होंने कहा दिल्ली में हमारी बैठक बहुत सकारात्मक रही. बता दें अब तक बीजेपी ने 99 सीटों, शिवसेना ने 40 और एनसीपी ने 38 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है. महायुति में बीजेपी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है. 


अमित शाह ने गुरुवार को सीट बंटवारे से संबंधित मुद्दों को सुलझाने के लिए शिंदे, फडणवीस और अजित पवार से मुलाकात की थी. तीनों नेता सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के सीट बंटवारे के बारे में बातचीत के लिए एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार दिल्ली पहुंचे थे. सीट बंटवारे में शिवसेना और बीजेपी दोनों के दावे वाले कुछ क्षेत्रों को लेकर मतभेद के कारण बातचीत आगे नहीं बढ़ पा रही थी.


अमित शाह ने दिए ये निर्देश
सूत्रों के अनुसार, अमित शाह ने गठबंधन सहयोगियों से एकजुट होकर काम करने और कांग्रेस, एनसीपी (सपा) और शिवसेना (यूबीटी) के प्रतिद्वंद्वी महा विकास अघाड़ी का मुकाबला करने के लिए गठबंधन को मजबूत करने को कहा. महायुति के चुनावी एजेंडे के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "विपक्षी पार्टी ने पहले 120 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी और अब 85 सीटों पर सिमट गई है. कांग्रेस को अभी भी अपने गणित पर फैसला करना है."


फडणवीस ने MVA पर किया तंज
उन्होंने कहा, "सुपर कंप्यूटर और गणितज्ञ यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि 85-85-85 (महा विकास अघाड़ी के तीन घटकों का फॉर्मूला) 270 के बराबर कैसे होगा." नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से उनके खिलाफ कांग्रेस द्वारा प्रफुल्ल गुड्डे को मैदान में उतारने के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने गुड्डे को बधाई दी. उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव 20 नवंबर को हगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.



ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने इन 3 सीटों पर उतारे प्रत्याशी तो PWP हुई नाराज, जयंत पाटील बोले- 'हम शरद पवार से...'