महाराष्ट्र में कौन होगा CM पद का चेहरा? महायुति और महाविकास अघाडी...दोनों खेमों में चर्चा शुरू
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर में होने हैं, लेकिन अभी से सीएम पद को लेकर पार्टियां अलग अलग दावे कर रही हैं.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले महायुति और महाविकास अघाडी में मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है. अगला सीएम कौन होगा, कौनसी पार्टी का होगा, इसकी चर्चा महाराष्ट्र में अभी से होने लगी है.
दरअसल, महाराष्ट्र मे लोकसभा चुनाव खत्म होते ही विधानसभा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, इसलिए अभी से सीएम पद को लेकर पार्टियां अलग अलग दावे कर रही हैं. और इसकी शुरुआत उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने की है.
संजय राउत ने कहा था, "आने वाले चुनाव बिना चेहरे का नहीं हो सकता है. लोकसभा चुनाव में ठाकरे ब्रांड चला है इसलिए फिर एक बार ठाकरे को मुख्यमंत्री पद के लिए पेश करना चाहिए." वहीं संजय राउत के इस बयान पर शरद पवार की पार्टी और कांग्रेस की तरफ से बयान सामने आए. शरद पवार ने कहा कि हम चुनाव में सामूहिक रूप से जाएंगे.
वहीं उधर, महायुति की तरफ से भी मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी हलचल देखने को मिल रही है. महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी और बीजेपी ने महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ा. हालांकि लोकसभा चुनाव में तीना दलों को सिंगल डिजिट पर रुकना पड़ा.इस वजह ठाकरे पवार और कांग्रेस का आत्मविश्वास बड़ा है.
आने वाले विधानसभा में महाविकास अघाडी ने जीत का दावा किया है, वहीं दूसरी तरफ सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस नई-नई योजना की घोषणा करके चुनाव की तैयारी में लग गए हैं. शिंदे सरकार में मानसून सत्र में जो बजट पेश किया गया उसमे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की छवी दिखाई दी है, जिसमें कई योजनाओं का ऐलान सिर्फ मुख्यमंत्री के नाम से ही किया गया है. यानी इसका मतबल शिंदे का नाम भी सीएम पद के लिए प्रोजक्ट कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र की सियासत बदल गई है. बडे़ नेता हारने के बाद बीजेपी बैकफुट पर है तो कांग्रेस फ्रंटफुट पर नजर आ रही है. दूसरी तरफ शिंदे बनाम ठाकरे यहां विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में विधानसभा चुनाव मे सीएम चेहरे की खोज शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें
मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उद्धव ठाकरे गुट के अनिल परब हारे या जीते? आ गया नतीजा