Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव में कौन होगा महायुति का CM चेहरा? अशोक चव्हाण ने खुद...
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की तरफ से सीएम चेहरा कौन होगा, कौन ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगा और मराठा आरक्षण के मुद्दे पर अशोक चव्हाण की प्रतिक्रिया आई है.
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. फिलहाल महायुति गठबंधन की तरफ से एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता अशोक चव्हाण की प्रतिक्रिया आई है. एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि महायुति गठबंधन एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा, मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला चुनाव लड़ने के बाद ही होगा. तीनों पार्टियां मिलकर ही यह तय करेंगी.
क्या ज्यादा सीटों पर शिवसेना चुनाव लड़ेगी?
वहीं पूर्व सीएम अशोक चव्हाण से जब पूछा गया कि लोकसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की तीनों पार्टियों में से शिवसेना ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था. उस परफॉर्मेंस के अनुसार, क्या ज्यादा सीटों पर शिवसेना चुनाव लड़ेगी, इसपर उन्होंने कहा कि ये कहना तो मुश्किल है कि किसकी परफॉर्मेंस क्या है, जहां जिसके जीतने की संभावना है उसको वो सीट देनी चाहिए. चाहे वो शिवसेना हो या बीजेपी या फिर अजित पवार की एनसीपी हो. इसपर महायुति की तीनों पार्टियां मिलकर फैसला करेंगी. जहां जिस पार्टी के पास अच्छा समर्थन होगा, उसे वो सीट दी जाएगी.
मराठा आरक्षण का मुद्दा चुनाव से पहले फिर हाइलाइट होगा?
मराठा आरक्षण का मुद्दा चुनाव से पहले फिर हाइलाइट किया जाएगा? इसको लेकर भी पूर्व सीएम चव्हाण से सवाल किया गया. इसपर उन्होंने कहा, "मराठा आरक्षण का चुनाव से सीधा संबंध है ये मैं नहीं मानता. कई सालों से मराठा आरक्षण का मुद्दा उठाया जा रहा है. एकनाथ शिंदे की सरकार ने इसमें काफी हद तक प्रगति भी की है. 10 प्रतिशत आरक्षण लागू किया गया है. इसका फायदा लोगों को मिल रहा है, नौकरियां मिल रही हैं. स्कूल-कॉलेजों में एडमिशन भी इसके आधार पर मिल रहे हैं. काफी हद तक राहत मिली है. कुछ चीजें पेंडिग हैं जिसपर चर्चा करके फैसले की आवश्यकता है. मराठा आरक्षण कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दा है, जिसका सब पार्टियों को मिलकर हल निकालना चाहिए.
यह भी पढ़ें: TISS के छात्र का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने कहा- रैगिंग नहीं हुई, पोस्टमॉर्टम का इंतजार