Maharashtra News: महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को कहा कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं है और विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी बीजेपी के साथ महायुति का हिस्सा हैं. बावनकुले ने कहा अमित शाह ने साफ कहा है कि महाराष्ट्र में अगली सरकार महायुति बनाएगी. इसलिए मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं है.
चंद्रशेखर बावनकुले ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि एकनाथ शिंदे (वर्तमान) मुख्यमंत्री हैं और चूंकि बीजेपी के पास विधानसभा सीटों की संख्या सबसे अधिक है, इसलिए बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार होगी. सीएम पद को लेकर बीजेपी में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है, महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस हमारे नेता हैं. उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं और अजित पवार उपमुख्यमंत्री हैं.
महायुति में मुख्यमंत्री पद को लेकर बयानबाजी का दौर जारी
महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. इसको लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की भी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने एक बयान में कहा था कि अगला मुख्यमंत्री महागठबंधन से ही होगा. अगामी चुनाव मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. शिवसेना के नरेश म्हस्के ने इस बात को दोहराया तो मुख्यमंत्री पद पर एकनाथ शिंदे का दावा और मजबूत हो गया.
वहीं अजित पवार के जन्मदिन के दौरान कार्यकर्ताओं की तरफ से एक पांच मंजिला केक काटा गया था. इस केक पर लिखा था, "मैं अजित आशा अनंतराव पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेता हूं." केक पर लिखे संदेश ने काफी सुर्खियों बटोरी थीं.
दूसरी तरफ देवेंद्र फडणवीस की मुख्यमंत्री पद को लेकर एक और प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता उनसे पूछते हैं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा तो मेरी तरफ से यहीं कहा जाता है कि अगला मुख्यमंत्री महायुती गठबंधन से ही होगा. इसके बाद मत मत पूछिए कि मुख्यमंत्री कौन होगा.