Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर मामला उलझता जा रहा है. एमवीए के सीटों के बंटवारा इतनी आसानी से होता नजर नहीं आ रहा. सूत्रों के मुताबिक कुछ सीटों पर कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की पार्टी के बीच पेंच फंसा है, जबकि कुछ ऐसी सीटें जहां शिवसेना यूबीटी की बात शरद पवार की पार्टी से बनती नहीं दिख रही.
सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र की 100 सीटों पर कांग्रेस-शिवसेना के बीच सहमति नहीं बन पा रही है. वहीं 15 से 20 सीटों पर ही एनसीपी और शिवसेना के बीच पेंच फंसा है. सूत्रों ने ये भी बताया कि अब कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की अलग बैठक होगी, जिसमें बाकी सीटों पर फैसला होगा. अभी शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद चंद्र पवार पार्टियों के बीच बैठक हुई है.
शिवसेना यूबीटी-शरद पवार की पार्टी के बीच भी फंसा पेंच
जानकारी ये भी सामने आई है कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव में जिन सीटों पर एनसीपी और शिवसेना ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा था, उनमें से कुछ सीटों पर रार दिख रही है. इनमें से 15 से 20 सीटों पर दोनों पार्टियों ने दावा किया है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस पर विस्तृत चर्चा के बाद दोनों दलों की दावेदारी वाली सीटों पर मतभेद दूर हो जाएगा.
कांग्रेस कर रही देरी- संजय राउत
इससे पहले बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी महा विकास आघाडी में सीट बंटवारे को लेकर देरी के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. संजय राउत ने कहा कांग्रेस इन दिनों व्यस्त है लेकिन इसके बावजूद हमने उन्हें बुलाया है ताकि सीट बंटवारे पर बातचीत समाप्त किया जा सके. वे बहुत व्यस्त हैं इसलिए तारीख पर तारीख दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के पूर्व DGP संजय पांडे कांग्रेस में शामिल, मिल सकता है विधानसभा का टिकट