Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान तेजी से जारी है. इस बीच चुनाव आयोग के अधिकारियों ने ठाणे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की एक बार फिर जांच की है. इस चुनाव में ये दूसरी बार है जब उनके बैग की जांच की गई. इससे पहले पालघर में सीएम शिंदे का बैग चेक किया गया था.
पालघर के कोलवाडे पुलिस परेड ग्राउंड में हेलीपैड पर CM शिंदे का बैग चेक किया गया. हेलीपैड पर उतरने के बाद ही उनके बैग की जांच की गई थी.
देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार का भी बैग हुआ चेक
चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बैग भी चेक किया गया था. बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई ने बुधवार को सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक वीडियो भी शेयर किया था. इसमें सुरक्षाकर्मी फडणवीस के का बैग चेक करते हुए नजर आ रहे हैं. बीजेपी की ओर से ये भी कहा गया कि सभी को संवैधानिक व्यवस्था का पालन करना चाहिए.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के बैग की भी जांच हुई थी. बुधवार (13 नवंबर) को चुनाव कर्मियों ने अजित पवार के बैग की तलाशी ली थी. इस दौरान एनसीपी अध्यक्ष ने कहा था कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को सुनिश्चित करने के लिए ऐसे उपाय करना जरुरी हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि हर किसी को कानून का सम्मान करना चाहिए.
उद्धव ठाकरे का बैग चेक होने पर गरमाई थी राजनीति
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया गया था. चुनाव प्रचार करने के लिए लातूर और यवतमाल जिलों में पहुंचने के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की थी. शिवसेना (यूबीटी) ने बैग चेक करते हुए वीडियो भी जारी किया था. यवतमाल में बैक चेक होने के बाद उन्होंने बीजेपी को घेरा था.
उद्धव ठाकरे ने कहा था कि जिस तरह से मेरा बैग चेक किया गया, उसी तरह से पीएम मोदी और अमित शाह के बैग को भी चेक करने का साहस दिखाना चाहिए. बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आएंगे.
ये भी पढ़ें:
एकनाथ शिंदे गुट के नेता ने ओवैसी भाइयों के खिलाफ EC से की शिकायत, भड़काऊ भाषण का लगाया आरोप