Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र के चुनावी रण में नेताओं के बीच एक दूसरे पर तीखे हमले किए जा रहे हैं. इसी क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने सोमवार (11 नवंबर) को उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शिवसेना (यूबीटी) का चुनाव चिह्न 'मशाल' घरों में आग लगाने का काम कर रही है. उन्होंने मुस्लिम वोट बैंक का भी जिक्र किया और साथ ही MVA के ढाई साल के कार्यकाल को लेकर भी सवाल खड़े किए.


सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना उम्मीदवार रमेश बोरनारे के लिए वैजापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना (उबाठा) के लिए बढ़ते समर्थन के दावे को खारिज कर दिया और दावा किया कि उसके पक्ष में बढ़ रहा मुस्लिम वोट बैंक जल्द ही बिखर जाएगा.


समुदायों के बीच दरार पैदा करने का जरिया है 'मशाल'- शिंदे


शिवसेना प्रमुख शिंदे इस बात पर जोर दिया कि जाति-आधारित राजनीति के बजाय पार्टी का सामुदायिक सेवा पर ध्यान केंद्रित करना औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में पार्टी की जीत का कारण था. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे नीत पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘मशाल’ घरों को आग लगाने और समुदायों के बीच दरार पैदा करने का माध्यम है.


मुस्लिम वोट जल्द ही बिखर जाएगा- एकनाथ शिंदे


एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, ''वे (शिवसेना यूबीटी) मशाल को क्रांति का प्रतीक कहते हैं लेकिन उनकी मशाल घरों को जला देती है और समुदायों के बीच दरार पैदा करती है. उनके पक्ष में बढ़ रहा मुस्लिम वोट जल्द ही बिखर जाएगा.'' 


शिंदे ने MVA के 2.5 साल के कार्यकाल पर उठाए सवाल


उन्होंने महाविकास अघाड़ी के ढाई साल के कार्यकाल पर सवाल उठाए. शिंदे ने दावा किया कि मराठवाड़ा क्षेत्र के विधायकों को 2019 (जब एमवीए सरकार सत्ता में आई) के बाद 2.5 वर्षों के दौरान अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विकास के लिए एक भी रुपया नहीं मिला था. 


महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.


ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर से उतरते ही अधिकारियों ने चेक किया बैग, उद्धव ठाकरे बोले- 'मैंने वीडियो...'