Exclusive: महायुति में कौन होगा CM चेहरा? एकनाथ शिंदे ने कही बड़ी बात
Maharashtra Election 2024: सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से शुरू है. चुनाव देखकर हम काम नहीं करते हैं, चुनाव हो या न हो हमारा काम शुरू रहता है."
![Exclusive: महायुति में कौन होगा CM चेहरा? एकनाथ शिंदे ने कही बड़ी बात Maharashtra Assembly Election 2024 Eknath Shinde Said who will be Mahayuti BJP NCP Shivsena CM face Exclusive: महायुति में कौन होगा CM चेहरा? एकनाथ शिंदे ने कही बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/12/618cb4d420689f1507b29d626abd2c491728712896298489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Assembly Election 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद से अब सबकी निगाहें महाराष्ट्र पर टिकी हैं. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नवंबर के अंत में खत्म हो रहा है, तो उससे पहले चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में चुनावी हलचल के बीच प्रदेश के दोनों प्रमुख गठबंधन महायुति और महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग और सीएम चेहरे पर मंथन तेज हो गया है. इस बीच सीएम एकनाथ शिंदे ने महायुति के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है.
सीएम एकनाथ शिंदे ने एबीपी लाइव को दिए इंटरव्यू में बताया कि "महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से शुरू है. चुनाव देखकर हम काम नहीं करते हैं, चुनाव हो या न हो हमारा काम शुरू रहता है. हमारी सरकार ने पिछले दो साल में जो इंफ्रा प्रोजेक्ट किए हैं, जो इंडस्ट्रीज लाई हैं, कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है उसका लेखा-जोखा हम जनता के सामने रखेंगे."
महायुति का सीएम चेहरा कौन?
उन्होंने कहा, "इसके बाद महाविकास अघाड़ी की ढाई साल की सरकार और हमारे दो सालों के काम की तुलना होने दो और मुझे विश्वास है कि लोग हमारे साथ खड़े रहेंगे. हम इस बार भारी मतों से जीतेंगे." वहीं महायुति के सीएम चेहरे के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा, "हमारी टीम मिलकर चुनाव लड़ेगी. हम टीम के रूप में पहले चुनाव जीतने लिए काम करेंगे फिर देखेंगे सीएम कौन होगा?"
उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
वहीं उद्धव ठाकरे को चैलेंज की तरह देखने के सवाल पर उन्होंने कहा, घर में बैठने वाला चैलेंज नहीं होता है, जो लोगों के दरबार में काम करते हैं, फील्ड में काम करते हैं उनको चैलेंज कहते हैं. इसके अलावा सीएम शिंदे ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को लेकर कहा कि छत्रपति महाराज की आने वाली जयंती पर भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)