Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एकनाथ शिंदे गुट की पार्टी शिवसेना ने सोमवार (28 अक्टूबर) को अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में शिवसेना के 13 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है. इसमें बीजेपी नेता शाइना एनसी का भी नाम शामिल है. शिंदे गुट ने शाइना एनसी को मुंबादेवी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है.
एकनाथ शिंदे गुट की ओर से जारी इस लिस्ट में 13 शिवसेना उम्मीदवारों के अलावा 2 सहयोगी दलों की सीटों का भी जिक्र किया गया है. शिवसेना कोटे की एक सीट पर जनसुराज्य पक्ष को मिली है. हातकणंगले सीट से जनसुराज्य पक्ष के उम्मीदवार अशोकराव माने होंगे. जबकि शिरोल सीट से राजश्री शाहुविकास आघाडी के उम्मीदवार राजेंद्र शामगोंडा पाटील येड्रावकर होंगे.
शिवसेना की तीसरी लिस्ट में कौन-कौन उम्मीदवार?
महाराष्ट्र में शिवसेना ने अपनी तीसरी लिस्ट में सिंदखेडराजा से शशिकांत नरसिंगराव खेडेकर को टिकट दिया है, वहीं, घनसवांगी से हिकमत बलीराम उढाण को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा कन्नड से संजना जाधव, कल्याण ग्रामीण से राजेश गोवर्धन मोरे, भांडूप पश्चिम से अशोक धर्मराज पाटील को मैदान में उतारा गया है. वहीं, संगमनेर से अमोल धोंडीबा खताल, श्रीरामपुर से भाऊसाहेब मल्हारी कांवले को मैदान में उतारा है.
इसके अलावा नेवासा विधानसभा सीट से पार्टी ने बिठुलराव वकीलराव लंघे पाटील को टिकट दिया है. वहीं, धाराशिव से अजित बाप्पासाहेब पिंगले को प्रत्याशी बनाया गया है. करमाला से दिग्विजय बागल का उम्मीदवार बनाया गया है. बार्शी से राजेंद्र विठुल राउत को चुनाव मैदान में उतारा गया है. गुहागर से राजेश रामचंद्र बेंडल को मौका दिया गया है.
इससे पहले रविवार की रात भी शिवसेना ने 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. शिंदे गुट की शिवसेना ने अपनी पहली सूची में 45 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. अब तक पार्टी कुल 80 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.
महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव?
बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में चुनाव होने हैं. राज्य में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे, जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित होने के बाद सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra Election: मुंबई BJP में बड़ी बगावत, पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी निर्दलीय करेंगे नामांकन