महाराष्ट्र चुनाव से पहले कई रूट पर प्राइवेट बसों के किराए में इजाफा, जानें क्या है वजह?
Maharashtra Bus Fares Increased: ट्रैवल बुकिंग एजेंटों और बस ऑपरेटरों के मुताबिक मुंबई, पश्चिमी महाराष्ट्र, कोंकण, मराठवाड़ा को जोड़ने वाली रूट पर टिकट की कीमतें 19 और 20 नवंबर के लिए करीब दोगुनी हुई
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य के अलग-अलग रूट पर चलने वाली प्राइवेट बसों का किराया बढ़ा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक हजारों मतदाता आगामी विधानसभा चुनावों में वोट करने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र वाली जगह पर जाने की योजना बना रहे हैं, इसी वजह से भीड़ को देखते हुए किराए में इजाफा हुआ है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैवल बुकिंग एजेंटों और बस ऑपरेटरों ने बताया कि मुंबई और पश्चिमी महाराष्ट्र, कोंकण, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र को जोड़ने वाली रूट पर टिकट की कीमतें 19 और 20 नवंबर के लिए लगभग दोगुनी हो गई हैं.
महाराष्ट्र चुनाव से पहले प्राइवेट बस का किराया दोगुना
दादर के एक ट्रैवल बुकिंग एजेंट ने बताया कि दिवाली के बाद मुंबई-कोल्हापुर जैसे रूटों पर टिकट दरें 500 से 700 रुपये तक कम हो गई थीं, लेकिन चुनाव से पहले लगभग दोगुनी हो गई हैं. प्राइवेट बस ऑपरेटरों के संगठन के नेता हर्ष कोटक ने कहा, "मतदान के दिन विदर्भ क्षेत्र को छोड़कर, लगभग 5,000 निजी बसों के महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में पहुंचने की उम्मीद है."
उन्होंने आगे कहा, ''मतदान के दिन की पूर्व संध्या पर, ये बसें रत्नागिरी, दापोली, लांजा, महाड, राजापुर, कोल्हापुर, गढ़िंगलाज, जलगांव, धुले, बीड, पराली, लातूर, मलकापुर, छत्रपति संभाजीनगर और नासिक जैसे गंतव्यों के लिए रवाना होंगी. यही बसें प्रवासियों को मुंबई वापस भी लाएंगी.''
19 और 20 नवंबर को ज्यादा बुकिंग
बस ऑपरेटरों और बुकिंग एजेंटों के मुताबिक इनमें से अधिकांश बसों की व्यवस्था या तो उम्मीदवारों या उनके संबंधित राजनीतिक दलों की ओर से की गई है. उन्होंने कहा, ''हालांकि, बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए अपनी व्यक्तिगत क्षमता से अपने मूल स्थानों की यात्रा भी कर रहे हैं. एक बस ऑपरेटर ने कहा, ''ज्यादातर, 19 नवंबर और 20 नवंबर के लिए ग्रुप बुकिंग है.''
महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव?
उन्होंने कहा कि कुछ उम्मीदवार मतदाताओं को टिकट के पैसे भी देते हैं, जो फिर अपनी बुकिंग करते हैं. एक लोकप्रिय ऑनलाइन बस टिकट बुकिंग वेबसाइट भी देश की वित्तीय राजधानी को महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने वाले मार्गों पर समान टिकट किराया में इजाफा दिखा रही है. बता दें कि महाराष्ट्र के 288 विधानसभा क्षेत्रों में एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे.
ये भी पढ़ें: अब BJP में CM योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान का विरोध, पंकजा मुंडे बोलीं, 'सच कहूं तो...'