महाराष्ट्र चुनाव से एक दिन पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप, 9 लाख नकद जब्त
Maharashtra Election 2024: वसई विरार में बहुजन विकास आघाडी ने विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगाया था. अब चुनाव आयोग की शिकायत पर 9 लाख रुपये जब्त किए हैं.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले कैश कांड सामने आया है. बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप लगाया गया है. इस बीच चुनाव आयोग की शिकायत पर विरार के तुलिंज पुलिस स्टेशन में ये केस रजिस्टर्ड हुआ है. बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक पर भी केस दर्ज हुआ है.
पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडे के मुताबिक कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. चुनाव आयोग ने करीब 9 लाख से ज्यादा कैश और कुछ डॉक्यूमेंट्स भी जब्त किये हैं.
फ्लाइंग ने मौके से कैश किया बरामद- मुख्य चुनाव अधिकारी
वहीं इस मामले पर अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी महाराष्ट्र किरण कुलकर्णी ने कहा कि सभी चीज अंडर कंट्रोल में हैं ,हम लॉ के अनुसार काम करेंगे. उन्होंने बताया कि नालासोपारा में सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. आचार संहिता का पालन करने के लिए गठित चुनाव मशीनरी की फ्लाइंग भी मौके पर पहुंची. फ्लाइंग ने परिसर का जायजा लिया और कुछ जब्ती भी की है
दरअसल, वसई विरार में बहुजन विकास आघाडी ने लगाया विनोद तावडे़ पर पैसे बांटने का आरोप लगाया था. इस आरोप में पालघर के नालासोपारा में बीजेपी और बहुजन विकास आघाडी के कार्यकर्ताओं के बीच हुआ झगड़ा भी हुआ.
विनोद तावड़े ने क्या कहा?
वहीं इस आरोप पर विनोद तावड़े ने कहा, "नालासोपारा चुनाव क्षेत्र में बैठक चल रही थी. उसमे वोटिंग के दिन और आचार सहित के नियम क्या हैं. पोलिंग में क्या होता है वो बताने मैं वहां पंहुचा था. विपक्ष को लगा की मैं पैसे बांट रहा हूं, जिस से जांच करवाना है करवा लो. चुनाव आयोग को इस पर निष्पक्ष जांच करनी चाहिए."
ये भी पढ़ें
वोटिंग के दिन सुरक्षा के कड़े होंगे इंतजाम, मुंबई में 30 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात