Maharashtra Election: कांग्रेस को झटका, पूर्व मंत्री अनीस अहमद VBA में शामिल, यहां से लड़ेंगे चुनाव
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनीस अहमद को प्रकाश आंबेडकर की मौजूदगी में VBA में शामिल किया गया. वंचित बहुजन अघाड़ी में शामिल होने के बाद उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अनीस अहमद सोमवार (28 अक्टूबर) को मुंबई में वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) में शामिल हो गए. वो नागपुर सेंट्रल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रमुख अभी प्रकाश आंबेडकर हैं.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अनीस अहमद को पार्टी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर की मौजूदगी में VBA में शामिल किया गया. वंचित बहुजन अघाड़ी ने विधानसभा चुनाव में नागपुर सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र से उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की.
अनीस अहमद का कांग्रेस पर टिकट बेचने का आरोप
अनीस अहमद ने प्रकाश अंबेडकर की पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अहमद ने कहा, ''मैंने 15 वर्षों तक नागपुर सेंट्रल विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया. मैंने देखा कि कांग्रेस ने विदर्भ क्षेत्र में कुछ टिकट बेचे जहां मुस्लिम, तेली और दलित जैसे समुदायों का लगभग कोई प्रतिनिधित्व नहीं था.
अनीस अहमद ने क्यों छोड़ी कांग्रेस?
वंचित बहुजन अघाड़ी में शामिल होने के बाद अनीस अहमद ने कांग्रेस छोड़ने के पीछे की वजह भी बताई. उन्होंने कहा, ''मैंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया क्योंकि वह सोशल इंजीनियरिंग करने में विफल रही. विदर्भ क्षेत्र में, कांग्रेस ने ज्यादातर कुनबियों को टिकट दिए हैं और अन्य समुदायों की अनदेखी की है.''
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी से प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वीबीए तालमेल नहीं बैठा पाई, जिसके बाद अकेले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है. हाल ही में प्रकाश आंबेडकर ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को घेरा था. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि अगर मैं दलितों, आदिवासियों, ओबीसी, मुसलमानों और मज़लूम के लिए और हिन्दू राष्ट्र के खिलाफ आवाज उठाता हूँ, तो बीजेपी वाले मुझे गाली देते हैं।
उन्होंने आगे कहा, ''अगर मैं कांग्रेस और उनके सहयोगियों की दलित, आदिवासी, ओबीसी, मुसलमान विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाता हूं, तो कांग्रेस वाले मुझे बीजेपी की B-टीम कहते हैं. मेरे तो हाल 'रजिया गुंडों में फंस गई' जैसा हो गया है.
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे जबकि 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जीशान सिद्दीकी हारेंगे या जीतेंगे? अजित पवार के करीबी छगन भुजबल बोले, 'लगता है कि इस बार...'