Maharashtra Election 2024: ‘कांग्रेस सदा से ही OBC विरोधी...’ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बोले CM नायब सिंह सैनी
Maharashtra Election 2024: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने महाराष्ट्र में प्रचार के दौरान कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी का विरोध किया है. ओबीसी आज पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है.
Maharashtra Assembly Election 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चुनाव प्रचार को लेकर महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. इसी बीच मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जितना बड़ा सम्मान पीएम मोदी ने ओबीसी को दिया है कांग्रेस ने उसका विरोध किया है. कांग्रेस ने तो ओबीसी को वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार ओबीसी का आयोग बनने के लिए गया. जब मंडल कमीशन की रिपोर्ट आई राजीव गांधी ने इसका विरोध किया.
सीएम सैनी ने आगे कहा कि 2018 में जब पीएम मोदी बिल लेकर आए तो कांग्रेस ने इसका विरोध किया, जिसकी वजह से राज्यसभा में बिल गिर गया. 2019 के चुनाव में फिर दोबारा बिला आया, फिर वो पास हुआ. जो पीएम मोदी ने ओबीसी के लिए किया है, कांग्रेस ने ओबीसी का विरोध किया है. ओबीसी आज पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है.
कांग्रेस सदा से ही OBC विरोधी रही है। pic.twitter.com/ESDOoy97c7
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) November 12, 2024 [/tw]
‘रहते भारत में हैं गुणगान पाकिस्तान के गाते हैं’
महाराष्ट्र को लेकर सीएम नायब सैनी ने कहा कि ये जो भूमि है ये शिवाजी महाराज की भूमि है. जेएनयू में देश के टुकड़े होने के नारे लगाने वालों का समर्थन राहुल गांधी ने किया. धारा 370 को समाप्त करने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. कांग्रेस उसको वापस करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि ये बंटेंगे तो कटेंगे क्योंकि 1947 के अंदर कही कोई दिक्कत आई थी तभी पाकिस्तान बना है तभी बांग्लादेश बना है तो हमें इस बात को समझना है. हमें सचेत होने की आवश्यकता है.
उन्होंने आगे कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे की बात नहीं है. जो इस देश में रहता है वो देश को प्यार करता है. परन्तु कई लोग तो ऐसे हैं खा तो यहां रहे हैं गुण पाकिस्तान के गा रहे हैं. इस बात की भी चिंता करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: जींद में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, प्रसव के बाद महिला के शरीर में रह गई रूई, फैल गया संक्रमण