Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) के नेता जयंत पाटील ने गुरुवार (25 जुलाई) को कहा कि अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है. जयंत पाटील ने कहा कि शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी को हाल के लोकसभा चुनाव में लोगों से जबरदस्त समर्थन मिला. इसकी वजह से महा विकास अघाड़ी के तहत उसने जिन 10 सीट पर चुनाव लड़ा, उनमें से आठ पर उसे जीत मिली.
उन्होंने आगे कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी केवल रायगढ़ से ही जीत पाई, जबकि बारामती और शिरुर में वह प्रतिष्ठा की लड़ाई हार गई. जयंत पाटील ने कहा कि "एनसीपी दो दलों में बंट गई है. दोनों के अपने-अपने चुनाव निशान हैं. दोनों के बीच गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है."
फडणवीस को लेकर क्या बोले जयंत पाटील?
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ अपनी पार्टी के सहयोगी और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख द्वारा लगाये गये आरोपों के बारे में पूछे जाने पर जयंत पाटील ने कहा कि वरिष्ठ बीजेपी नेता को इस तरह की राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए. देशमुख ने आरोप लगाया था कि देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं उद्धव ठाकरे और अनिल परब और अविभाजित एनसीपी के नेता अजित पवार के खिलाफ झूठे हलफनामों पर दस्तखत करने के लिए उनपर दबाव डालने की कोशिश की थी.
दरअसल, बीते कुछ दिनों में ऐसे घटनाक्रम सामने आए हैं, जिनसे लगता है कि अजित पवार चाचा शरद पवार के संपर्क में आने की कोशिश कर रहे हैं. इन अटकलों को तब और बल मिला जब छगन भुजबल शरद पवार से मिलने गए. बाद में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा भी शरद पवार के घर पहुंचीं, लेकिन अब पाटील के बयान से साफ हो गया कि पवार फैमिली सियासी तौर पर एकजुट नहीं हो रही है.
यह भी पढ़ें- राज ठाकरे के ऐलान पर शरद पवार गुट ने कहा, 'वह क्या करेंगे उनके परिवार को भी...'