(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र की वो सीटें जहां बेहद रोचक है मुकाबला, कांटे की टक्कर की उम्मीद!
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार भी चुनावी मैदान में हैं. इन सीटों के अलावा कई ऐसी सीटें जहां रोचक मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में इस बार विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है. इस तरह का मुकाबला प्रदेश के इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है, जहां छह बड़े सियासी दल दो बड़े गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हों. यही वजह है कि महाराष्ट्र की कुछ ऐसी सीटें हैं जहां बेहद दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. आइए जानते हैं वो कौनसी सीटें है जो इस चुनाव में सबसे हॉट बनी हुई हैं.
पोकरी-पचपखड़ी
ठाणे शहर में आने वाली ये विधानसभा सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में से एक है. पोकरी-पचपखड़ी सीट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने शिवसेना उद्धव गुट ने सीएम शिंदे के राजनीतिक गुरू आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को प्रत्याशी बनाया है.
बारामती
पुणे शहर में आने वाली बारामती पर भी दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद है. यहां से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने महाविकास अघाड़ी ने शरद गुट से अजित पवार के भतीजे को ही उम्मीदवार बना दिया है. एमवीए की तरफ से यहां से युगेंद्र पवार प्रत्याशी हैं.
वर्ली
मुबंई की वर्ली सीट से उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने महायुति ने शिवसेना एकनाथ शिंदे के दिग्गज नेता मिलिंद देवड़ा को चुनावी मैदान में उतारा है.
माहिम
यहां एकनाथ शिंदे गुट की तरफ से सदा सरवणकर, महाराष्ट्र नव निर्माण सेना की ओर से अमित ठाकरे और शिवसेना यूबीटी की तरफ से महेश सावंत के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
बांद्रा ईस्ट
एनसीपी नेता रहे दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे और हाल ही में कांग्रेस से अजित पवार गुट में शामिल हुए जीशान सिद्दीकी को इस बार एनसीपी ने नॉर्थ ईस्ट से टिकट दिया है. पिछली बार इस जीशान यहां से कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी थे. उन्होंने यहां से जीत भी दर्ज की. वहीं इस बार भी वे यहीं से उम्मीदवार हैं बस दल अलग है. जीशान सिद्दीकी के सामने एमवीए ने शिवसेना यूबीटी के वरुण देसाई को टिकट दिया है.
अणुशक्ति नगर
इस सीट पर एनसीपी अजित पवार की तरफ से सना मलिक, एनसीपी शरद पवार गुट की तरफ से फहाद अहमद चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि यहां से शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार अविनाश राणे ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.
मानखुर्द शिवाजीनगर
महाराष्ट्र की सबसे हॉट सीट में से एक इस सीट पर समाजवादी पार्टी की तरफ से अबु आजमी, एनसीपी अजित पवार की तरफ से नवाब मलिक और शिवसेना की तरफ से सुरेश पाटील शिवसेना के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में नामांकन वापस लेने की समयसीमा खत्म, 288 सीटों पर मैदान में 8272 प्रत्याशी