Maharashtra Election: MVA में अखिलेश यादव के लिए नहीं बन पाई जगह! सपा ने 8 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव में एमवीए और सपा में सीटों को लेकर बात नहीं बन पाई. अब सपा 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसमें से दो सीटों पर एमवीए ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.
![Maharashtra Election: MVA में अखिलेश यादव के लिए नहीं बन पाई जगह! सपा ने 8 सीटों पर उतारे प्रत्याशी Maharashtra Assembly Election 2024 Mahavikas Aghadi Akhilesh Yadav SP fielded candidates in 8 seats Abu Azmi Rais Shaikh ann Maharashtra Election: MVA में अखिलेश यादव के लिए नहीं बन पाई जगह! सपा ने 8 सीटों पर उतारे प्रत्याशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/05/7a26dfe51127969daf328aebeffcbaca1730791522656743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में नामांकन पत्रों की वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद अब चुनावी तस्वीर साफ हो गई है. महा विकास आघाड़ी ने आखिरी तक कई सीटों पर सस्पेंस बनाए रखा. समाजवादी पार्टी की तरफ से आठ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे गए हैं. इसमें मानखुर्द शिवाजीनगर सीट से अबू आसिम आजमी को टिकट दिया है तो वहीं भिवंडी से रईस शेख को मैदान में उतारा गया है. इन दो सीटों पर एमवीए की तरफ से प्रत्याशी नहीं उतारे गए हैं. अन्य छह विधानसभा सीटों पर एमवीए और सपा उम्मीदवार के बीच फ्रेंडली फाइट देखने को मिलेगी.
सपा ने इन्हें दिया टिकट
• अबू आसिम आजमी
• रईस कासिम शेख
• रियाज आजमी
• डॉ. गफ्फार कादरी
• शाने हिंद निहाल अहमद
• इरशाद जहागीरदार
• एडवोकेट रेविन भोसले
• देवेंद्र रोजकर
बता दें कि सपा महा विकास आघाड़ी से पांच सीटों की मांग कर रही थी, जबकि एनवीए उन्हें सिर्फ दो सीटें को तैयार था. ऐसे में सपा और एनवीए के बीच खींचतान देखी गई. सपा की तरफ से एमवीए को यहां तक कहा गया कि अगर उन्हें 5 सीटें नहीं मिली तो वे अकेले अपने दम पर 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि ऐसा हुआ नहीं और सपा अब 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
किरीट सोमैया ने एमवीए को घेरा
इसी बीच समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रईस कासिम शेख की पोस्ट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने लिखा कि रईस शेख का कहना है कि एमवीए कायम रहेगा. वो चाहते हैं लव जिहाद, जमीन जिहाद और वोट जिहाद, जबकि महायुति की सरकार आने पर एंटी लव जिहाद कानून लागू किया जाएगा.
दरअसल, रईस शेख ने अपनी एक पोस्ट में लिखा था कि मैंने एमवीए नेताओं को पत्र लिखकर हमारे घोषणापत्र में एक साझा अल्पसंख्यक कार्यक्रम को शामिल करने की वकालत की है. हम लव जिहाद समिति पर रोक लगाकर, धर्म से जुड़े आईटीआई प्रवेश के प्रस्ताव को रद्द करके और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए सीधी छात्रवृत्ति सुनिश्चित करके अल्पसंख्यक समुदाय के लिए न्याय की मांग करते हैं. आइए, मिलकर अधिक समावेशी महाराष्ट्र की दिशा में काम करें. रईस की इस पोस्ट पर किरीट सोमैया ने एमवीए को घेरा है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के लिए तैयार मायावती के स्टार प्रचारक, लिस्ट में इन नेताओं के नाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)