Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग में अब कुछ दिन और रह गए हैं. इसी बीच महायुति और महा विकास अघाड़ी के लिए सिरदर्द बने बागी उम्मीदवारों से कुछ राहत मिली है. सोमवार को महाराष्ट्र में नामांकन वापसी का आखिरी दिन था. कई बागी नेताओं ने नामांकन वापस लिया है.


बीजेपी के ये बागी भी हटे पीछे
गोपाल शेट्टी ने बोरीवली सीट से नामांकन वापस लिया है. इसके अलावा विजयराज शिंदे ने बुलढाणा सीट से, किशोर समुद्रे ने मध्य नागपुर सीट से, अमित घोडा ने पालघर सीट से, विश्वजीत गायकवाड ने लातूर सीट से, किरण ठाकरे ने  कर्जत खालापुर सीट से, प्रतिभा पाचपुते ने श्रीगोंदा सीट से, शिवाजी उर्फ पप्पू डोंगरे ने सांगली सीट से, संदीप सरोदे ने काटोल सीट से और गुहागर से बीजेपी के बागी संतोष जैतापकर ने नामांकन वापस लिया है.  


शिवसेना शिंदे के इन बागियों ने वापस लिया नामांकन
स्विकृती शर्मा-अंधेरी पूर्व, सुरज सोळुंके-उस्मानाबाद, जगदीश धोडी-बोईसर, प्रशांत लोखंडे-श्रीरामपूर, अविनाश राणे-अणुशक्तीनगर, राजू परावे-उमरेड, धनराज महाले-दिंडोरी, जयदत्त क्षीरसागर ने बीड से नामांकन वापस लिया है.


NCP अजीत पवार गुट के ये बागी भी पीछे हटे 
• नाना काटे- चिंचवड 
• राजेभाऊ फड- परळी 
• अब्दूल शेख- नेवासा
• नरेश अरसडे- काटोल 
• सुबोध मोहीते- काटोल 
• सुजित झावरे पाटील- पारनेर


कांग्रेस के इन बागियों ने वापस लिए नामांकन
• मधुरिमाराजे- कोल्हापुर उत्तर सीट
• तानाजी वनवे- नागपुर पूर्व 
• मदन भरगड- अकोला
• सुहास नाईक- शहादा तळोदा 
• विश्वनाथ वळवी- नंदुरबार
• मधू चव्हाण- भायखळा मुंबई 
• हेमलता पाटील- नाशिक मध्य 
• अविनाश लाड- रत्नागिरी 
• दिलीप माने- सोलापूर 
• राजश्री जिचकार- काटोल


शिवसेना UBT के इन बागियों ने नामांकन वापस लिया
• बाबुराव माने- धारावी 
• उदय बने- रत्नागिरी 
• कुणाल दराडे- येवला 
• रुपेश म्हात्रे- भिवंडी पूर्व
• मकरंदराजे निंबाळकर- उस्मानाबाद 
• रणजीत पाटील- परंडा 
• तनुजा घोलप- देवलाली 


NCP SP के बागी भी माने
संदीप बाजोरिया- यवतमाळ, जयदत्त होळकर- येवला, संगीता वाझे- मुलुंड, मिलिंद कांबळे ने कुर्ला सीट से नामांकन वापस लिया है.


इन पार्टियों के बागी भी पीछे हटे
मनसे के बागी उम्मीदवार अंकुश पवार ने नासिक मध्य, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार वृषभ वानखेडे ने काटोल, बहुजन विकास आघाडी के बागी अशोक भोईर ने पालघर, वंचित बहुजन आघाडी के बागी जिशान हुसैन ने अकोला सीट से नामांकन वापस लिया है.


यह भी पढ़ें: Salman Khan News: 'अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो...', लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फिर मिली धमकी, रखी गई ये शर्त