Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र मे विधानसभा चुनाव के पहले सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा तेज हो गई है. महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास आघाड़ी में सीटों को लेकर चर्चा अपने दौर में है. ऐसे में अब सीटों के ऐलान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक पितृपक्ष के खत्म होने के साथ ही एनडीए और एमवीए की तरफ से सीटों का ऐलान कर दिया जाएगा.


पितृपक्ष की वजह से आने वाले दिनों में ना सीट बंटवारे की चर्चा होगी ना ही सीटों का ऐलान होगा. महाराष्ट्र पितृपक्ष कै दौरान कुछ नहीं होगा. हिंदू धर्म में पितृपक्ष का महीना पितरों की आत्मा को तृप्त करने के लिए होता है. इस माह में पितरों को याद किया जाता है. मान्यता है कि भाद्रपद पूर्णिमा से शुरू होने वाले पितृ पक्ष में पितरों को श्राद्ध और पिंडदान करने से परिवार में सुख समृद्वि और शांति आती है.


पितृपक्ष की शुरुआत 17 सितंबर से होने जा रही है और इस पूरे काल मे कोई अच्छे काम नहीं किए जाते हैं. इसलिए सीटों का ऐलान भी इस दौरान नहीं किया जाएगा. महाराष्ट्र में सीटों के ऐलान को लेकर अभी और इंतजार करना पड़ेगा. 


महायुती के कुछ सीटों की लिस्ट तैयार
महायुति में सभी महत्वपूर्ण सीटों पर एकमत होने के जानकारी मिली है. ऐसे में बीजेपी पितृपक्ष के बाद एकनाथ शिंदे 50 सीटों में से 25 सीटों का ऐलान कर सकते हैं, जबकि अजित पवार 15 का ऐलान कर सकते हैं. इसकी वजह से कार्यकर्ताओं में जमीन पर जुड़े रहने के लिए और पार्टी का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया जाएगा. जल्द ही सीटों का ऐलान करेंगे तो प्रत्याशी घर घर पहुंचने के लिए आसान हो जाएगा और विपक्ष पार्टी की रणनीति रोकने के लिए भी एनडीए जल्दबाजी करत सकती है.


एमवीए में मुंबई को लेकर फंसा पेच
महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर एमवीए में पेंच फंसा है. मुंबई की 21 सीटों पर उद्धव गुट की दावेदारी है तो दूसरी तरफ इसी वजह से कांग्रेस नाराज है. महाराष्ट्र एमवीए में सीट शेयरिंग पर पर्दे के पीछे चर्चा शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक मुंबई की 36 में से 21 सीटों पर उद्धव गुट दावा कर रहा है, जबकि शरद गुट वाली एनसीपी सात सीटों पर दावा ठोक रही है. ऐसे में कांग्रेस के हिस्से सिर्फ आठ सीटें आती दिख रही हैं.


कांग्रेस कर रही ये मांग
मुंबई को अपना गढ़ बताकर उद्धव गुट ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की दावेदारी कर रहा है. वहीं शरद पवार वाली एनसीपी अंधेरी वेस्ट, वर्सोवा, कुर्ला, अणुशक्ति नगर, दहिसर, घाटकोपर ईस्ट और घाटकोपर वेस्ट सीट पर अपना दावा ठोक रही है. ऐसे में कांग्रेस नेता नाराज हैं. कांग्रेस नेता लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन को आधार बनाकर सीट शयेरिंग की मांग कर रहे हैं.