Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार ने मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से नवाब मलिक को टिकट दिया है. अब इस फैसले पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया है. इससे महायुति का माहौल गरमा गया है. नवाब मलिक का बीजेपी की तरफ से किया गया विरोध नया नहीं है. लेकिन अब चुनाव के समय ये एक बार फिर उभरकर सामने आ गया है.
बीजेपी के नेता किरीट सोमैया इस सीट पर 'आधिकारिक' उम्मीदवार के रूप में एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के सुरेश कृष्ण पाटिल को मान रहे हैं. सोमैया ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से महायुति के आधिकारिक उम्मीदवार सुरेश कृष्ण पाटिल (बुलेट पाटिल) हैं.''
बुलेट पाटिल हैं आधिकारिक उम्मीदवार- किरीट सोमैया
किरीट सोमैया ने अजित पवार गुट के नवाब मलिक को आधिकारिक प्रत्याशी मानने से इनकार कर दिया है.उन्होंने कहा, "हम वोट जिहाद, आतंकवाद का समर्थन करने वाले उम्मीदवारों को हराने के लिए लड़ेंगे.''
मुंबई बीजेपी चीफ क्या बोले?
वहीं मुंबई बीजेपी चीफ आशीष शेलार ने कहा कि इस मुद्दे पर हमारी पार्टी का रुख बहुत साफ है. महायुति के सभी दलों को अपने उम्मीदवार घोषित करने का अधिकार है, जिसे वो टिकट देना चाहते हैं. लेकिन यहां पर एनसीपी के आधिकारिक उम्मीदवार नवाब मलिक का मामला है जिन्हें टिकट दिया गया है.
आशीष शेलार ने कहा, "हमने बार-बार दाऊद इब्राहिम और उससे जुड़े लोगों के बारे में अपना रुख स्पष्ट किया है. ये बात पहले ही देवेन्द्र फड़णवीस कह चुके हैं और अब मैं भी यही कह रहा हूं. इसलिए, हमारे द्वारा नवाब मलिक के लिए प्रचार करने का कोई सवाल ही नहीं है."
हम मानखुर्द शिवाजी नगर सीट जीतेंगे- नवाब मलिक
नवाब मलिक ने आगे कहा, ''मैंने एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में भी फॉर्म दाखिल किया था लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा है और हमने इसे दोपहर 2.55 बजे जमा किया और अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूं. मैं (उपमुख्यमंत्री) अजित पवार, NCP नेता और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे का बहुत आभारी हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र जीतेंगे.''
नवाब मलिक, दो बार अणुशक्ति नगर से विधायक रहे हैं. इस महीने की शुरुआत में महायुति सहयोगी बीजेपी के दबाव के कारण NCP से टिकट से इनकार किए जाने के बाद मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. हालांकि अब उन्हें अजित पवार ने टिकट दिया है और वो जीत का भरोसा जता रहे हैं.
बीजेपी नेताओं का क्या है आरोप?
बीजेपी के नेताओं ने नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम से संबंध होने का भी आरोप लगाया था. देवेंद्र फडणवीस भी पहले नवाब मलिक को लेकर आपत्ति जता चुके हैं. उन्होंने महायुति गठबंधन में पूर्व मंत्री नवाब मलिक को शामिल करने की किसी भी योजना के खिलाफ अजित पवार को चिट्ठी लिखी थी.
नवाब मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी ने फरवरी 2022 में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें अगस्त 2023 में अंतरिम जमानत दी गई. बाद में उसे समय समय पर बढ़ाया गया. ईडी का ये मामला दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) के तहत दर्ज की गई एफआईआर पर आधारित है.
मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी का कब्जा है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं, सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ें: निर्दलीय या अजित पवार गुट से? नवाब मलिक के चुनाव लड़ने पर खत्म हुआ सस्पेंस