Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ दलों यानी महायुति गठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है. बताया जा रहा है कि महायुति में सीट शेयरिंग को लेकर 288 में से कुल 215 सीटों पर कोई विवाद नहीं है. जिस पार्टी के विधायक हैं, वह सीट उसकी 'सीटिंग गेटिंग' फार्मूला के तहत मिलेगी. अब 73 सीटें बची हैं तो दिल्ली में इनमें से करीब 40 से 50 सीटों पर चर्चा हुई है.


जानकारी के मुताबिक अभी भी करीब 5 से 7 सीटों पर फैसला होना बाकी है. बग़ावत से बचने के लिए आखिरी समय में कुछ सीटों की घोषणा करने की रणनीति बनाई गई है. बची सीटों में जिस पार्टी के योग्य उम्मीदवार हैं और वह सीट जीत सकता है तो उसकी मेरिट पर सीट बंटवारा तय हो रहा है.


महायुति का अगला मुख्यमंत्री चेहरा कौन?


महाराष्ट्र में फिलहाल एकनाथ शिंदे बतौर मुख्यमंत्री महायुति गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं, लेकिन अगला सीएम कौन होगा इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री पद का फैसला किया जाएगा. महायुति के सत्ता में आने के बाद तीनों दलों को मंत्रिमंडल में बराबर-बराबर मंत्री पद देने पर भी चुनाव के बाद फैसला होगा.


महायुति में सीट आवंटन की घोषणा मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी. बीजेपी की पहली लिस्ट आज या कल घोषित होने की संभावना है. 5 से 7 सीटों पर चर्चा चल रही है. 


संभावित सीट शेयरिंग फॉर्मूला क्या?



  • बीजेपी- 155 से 160 सीट

  • शिवसेना (शिंदे गुट)- 75-80 सीट

  • एनसीपी (अजित पवार गुट)- 50-55


महायुति गठबंधन में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना, बीजेपी और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल है. बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी प्रमुख अजित पवार शिंदे सरकार में अभी डिप्टी सीएम हैं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी आरपीआई (ए) भी चुनाव में सीटों की मांग कर रही है. 


महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव?


बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी घोषणा के मुताबिक महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव से पहले हटाए गए हजारों मतदाताओं के नाम? MVA का बीजेपी पर बड़ा आरोप