Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महायुति में सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी स्थिति पूरी तरह से क्लियर नहीं है. सूत्रों के मुताबिक 90 सीटें ऐसी हैं, जिनपर अभी भी एनडीए में मतभेद हैं. इस बीच मंगलवार (24 सितंबर) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ महागठबंधन की बैठक हुई.


सीट शेयरिंग को लेकर हुई इस अहम बैठक में अमित शाह ने सुझाव दिया कि विवादित सीटों पर तीनों दलों के नेता दो दिन में बैठक करें और निर्णय लें. इसके बाद अब गुरुवार को महागठबंधन के नेताओं की एक और बैठक होगी. बैठक का समय अभी तय नहीं हुआ है, उन सीटों पर फिर से चर्चा होगी जो अभी भी अनसुलझी हैं. इस मीटिंग में बीजेपी नेता देवेन्द्र फड़णवीस, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे शामिल होंगे.


सीट शेयरिंग की बैठक में हुआ ये फैसला
महायुति के नेताओं की अमित शाह के साथ हुई बैठक में इस पर चर्चा हुई कि मौजूदा विधायकों की सीटें संबंधित पार्टियों के मौजूदा विधायकों को दी जाएंगी. अजित पवार एनसीपी और एकनाथ शिदे शिवसेना के महागठबंधन में जहां बीजेपी के विधायक कमजोर होंगे उन्हें प्राथमिकता वाली सीट मिलेगी. महायुति के उम्मीदवारों की पहली सूची नवरात्रि में आने की संभावना है.


'जल्द लिया जाएगा फैसला'
बैठक के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सीट बंटवारे को लेकर कहा कि बैठक सकारात्मक रही और जल्द फैसला लिया जाएगा. समन्वय के साथ बातचीत सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा सीट शेयरिंग पर महायुति में सब कुछ ठीक चल रहा है.


बता दें कि सत्तारूढ़ महायुति के सहयोगी दलों, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, बीजेपी और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के बीच राज्य विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है. महाराष्ट्र में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें


अक्षय शिंदे एनकाउंटर केस में पुलिस की मुश्किलें बढ़ीं! कोर्ट ने दिया अहम आदेश