Maharashtra Election: पार्वती-दौंड सीट पर किस उम्मीदवार का समर्थन करेंगे मनोज जरांगे, बड़ा ऐलान करते हुए दी ये चेतावनी
Maharashtra Election 2024: मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने पार्वती और दौंड विधानसभा सीटों पर दो उम्मीदवारों का समर्थन करने का ऐलान किया है. इनके नामों का अभी खुलासा नहीं किया गया है.
Maharashtra Assembly Election 2024: मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटील ने रविवार को कहा कि वह 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्वती और दौंड निर्वाचन क्षेत्रों से दो उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे, हालांकि उन्होंने कहा कि इनके नामों का खुलासा बाद में किया जाएगा. दोनों सीट पर वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कब्जा है, जिस पर जरांगे मराठा आरक्षण का विरोध करने का अकसर आरोप लगाते रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले जरांगे ने पहले घोषणा की थी कि वह फुलम्बरी, कन्नड़ (छत्रपति संभाजीनगर में), हिंगोली, पठारी (परभणी) और हदगांव (नांदेड़) में उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे. उन्होंने दावा किया था कि वह भोकरदन (जालना), गंगापुर (छत्रपति संभाजीनगर), कलामनुरी (हिंगोली), गंगाखेड़ और जिंतूर (परभणी) और लातूर में औसा के मौजूदा विधायकों को हराने के लिए प्रचार करेंगे. ये विधायक महायुति सरकार के हैं. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख चार नवंबर है. चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
जरांगे के पास पहुंच रहे प्रत्याशी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग में अब तीन हफ्ते से भी कम समय शेष रह गया है. ऐसे में अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार जनता का समर्थन जुटाने के लिए मनोज जरांगे के पास पहुंच रहे हैं. कांग्रेस की बागी नेता जयश्री पाटिल भी रविवार को जरांगे से मिलने पहुंचे थीं. जयश्री पाटिल ने सांगली सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. जयश्री पाटिल सांसद विशाल पाटिल की भाभी और दिवंगत कांग्रेस नेता मदन पाटिल की पत्नी हैं.
सांगली सीट पर कांग्रेस ने पृथ्वीराज पाटिल को टिकट दिया है, जिसकी वजह से जयश्री पाटिल ने बगावती तेवर दिखाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया. जालना में जयश्री ने अपने समर्थकों और देवर विशाल पाटिल के साथ मिलकर जरांगे से मुलाकात की.
इससे पहले मनोज जरांगे ने कहा कि उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. अनुमान है कि 15-20 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा. मुसलमानों के पास दो या तीन सीटें होंगी और दलितों के पास दो या तीन सीटें होंगी, हम अभी भी कुछ जटिल प्रश्नों पर चर्चा कर रहे हैं. 25 निर्वाचन क्षेत्रों पर चर्चा हो चुकी है और 11 निर्वाचन क्षेत्र लंबित हैं. मुस्लिमों और दलितों को मिलाकर 20-25 का आंकड़ा घोषित किया जाएगा.
मनोज जरांगे ने किसे दी चेतावनी
जरांगे ने कहा कि हम शौक के तौर पर राजनीति नहीं करना चाहते, मैं शासकों को नहीं छोड़ूंगा, समाज को तोड़ने वालों को खत्म कर दूंगा. मैं बदला लूंगा, मैं नेता बनकर नहीं रहूंगा. मैं अपने पूरे परिवार को नहीं जानता, मैं यह भी नहीं जानता कि मेरा बेटा-मेरे पिता कहां हैं. मेरे समाज को परेशान करने वाले किसी भी व्यक्ति को मैं नहीं छोड़ूंगा.
महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 288 सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है. 23 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: शरद पवार ने रिश्तेदारों संग बारामती में मनाया ‘भाऊ बीज’ का त्योहार, अजित पवार शामिल हुए या नहीं?