महाराष्ट्र चुनाव से पहले UPS को मंजूरी देकर महायुति सरकार ने खेला मास्टर स्ट्रोक! होगा ये बड़ा फायदा
Maharashtra Election 2024: राष्ट्रीय पेंशन योजना (यूपीएस) लागू करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य बन गया है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश के 23 लाख कर्मचारियों को शिंदे सरकार ने बड़ा उपहार दिया है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र की शिंदे सरकार की तरफ से राज्य के कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना (UPS) लागू करने की घोषणा की है. इस योजना को लागू करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य बना है. प्रदेश में मार्च 2024 से इस योजना को लागू हुआ माना जाएगा. जिससे प्रदेश के 23 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा चुनाव होने है उससे पहले महायुति गठबंधन सरकार की तरफ से किया गया ये बड़ा ऐलान कहीं न कहीं विधानसभा चुनावों में उनके लिए फायदेमंद साबित होने वाला है.
कर्मचारियों को कैसे मिलेगा फायदा?
महाराष्ट्र में राष्ट्रीय पेंशन योजना (UPS) योजना के लागू होने से 23 लाख सरकारी कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. योजना के तहत कर्मचारी के 12 महीने की एवरेज बेसिक सैलरी का 50 फीसदी हिस्सा उन्हें रिटायरमेंट के बाद आजीवन दिया जाएगा. हालांकि इसके लिए कर्मचारियों को कम से कम 25 साल तक तो नौकरी करनी ही होगी. वहीं समय-समय पर इस पेंशन में महंगाई राहत (डीआर) भी जोड़ा जाएगा. वहीं कर्मचारी की मृत्यु हो जाने पर फैमिली में किसी एक योग्य सदस्य को कर्मचारी की पेंशन का 60 फीसदी हिस्सा दिया जाएगा. इसके अलावा योजना के अनुसार कर्मचारी को रिटायरमेंट पर एकमुश्त राशि भी दी जाएगी.
क्या मिलेगा महायुति सरकार को फायदा?
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन सरकार का कार्यकाल इसी साल 26 नवंबर को खत्म होने वाला है. विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी इस बार महायुति सरकार को हटाने की पूरी कोशिश में जुटा है. हालांकि लोकसभा में महायुति गठबंधन को बड़ा नुकसान हुआ था. ऐसे में विधानसभा चुनाव के ऐलान से ठीक पहले शिंदे सरकार की तरफ लागू किया गया यूपीएस उनके लिए फायदेमंद साबित हो गया है. क्योंकि इस योजना का प्रदेश के 23 लाख कर्मचारियों और उनके परिजनों को सीधा लाभ मिलेगा. इसे शिंदे सरकार का मास्टर स्ट्रोक कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: पुणे में रामगिरी महाराज के खिलाफ लगे 'सर तन से जुदा' के नारे, 28 लोगों की हुई पहचान, 300 के खिलाफ FIR