महाराष्ट्र में कौन मारेगा बाजी, अलग-अलग रीजन में MVA और महायुति को मिलेंगी कितनी सीटें? इस सर्वे में बड़ा दावा
Maharashtra Election Matrize Survey 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होंगे. इससे पहले मैटराइज सर्वे में खुलासा हुआ है कि विदर्भ समेत अलग-अलग क्षेत्रों में किसे कितने प्रतिशत वोट शेयर मिलेंगे?
Maharashtra Assembly Election Matrize Survey 2024: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. 20 नवंबर को महाराष्ट्र में मतदान होंगे और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव से पहले मैटराइज सर्वे सामने आया है, जो महाराष्ट्र में सत्ता की दिशा और महायुति-महाविकास अघाड़ी के भविष्य का साफ संकेत दे रहा है. सर्वे में रीजन वाइज किसे कितनी सीट मिलेगी? इसका खुलासा हुआ है.
मैटराइज सर्वे के मुताबकि, महाराष्ट्र में बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी वाले गठबंधन 'महायुति' के राज्य में सरकार बनाने का अनुमान है. जबकि, कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) को झटका लगने जा रहा है. सर्वे के अनुसार, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति गठबंधन को 145-165 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि विपक्षी एमवीए को 106-126 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
किसे कितने प्रतिशत मिलेंगे वोट?
वहीं अगर वोट शेयर की बात करें तो सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के विपक्ष पर भारी पड़ने की संभावना है. बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 47 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 41% वोट शेयर मिलने की उम्मीद है. सर्वे में अन्य को 12% तक वोट शेयर मिलने के कयास लगाए गए हैं.
BJP-led Mahayuti set to return to power in Maharashtra, says Matrize survey pic.twitter.com/p3A4345YUT
— IANS (@ians_india) November 10, 2024
रीजन वाइज किसे कितनी सीट मिलेगी?
मैटराइज के सर्वे में महायुति को पश्चिमी महाराष्ट्र में 70 सीटों में से 31-38 सीट और 48 प्रतिशत वोट शेयर, विदर्भ में 62 सीटों में से 32-37 सीट और 48 प्रतिशत वोट शेयर, मराठावाड़ा में 46 सीटों में से 18-24 सीट और 47 प्रतिशत वोट शेयर, ठाणे-कोंकण क्षेत्रों में 39 सीटों में से 23-25 सीट और 52 प्रतिशत वोट शेयर, मुंबई में 36 सीटों में से 21-26 सीट और 47 प्रतिशत वोट शेयर, उत्तर महाराष्ट्र में 35 सीटों में से 14-16 सीट और 45 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है.
वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली एमवीए को पश्चिमी महाराष्ट्र में 70 सीटों में से 29-32 सीट और 40 प्रतिशत वोट शेयर, विदर्भ में 62 सीटों में से 21-26 सीट और 39 प्रतिशत वोट शेयर, मराठावाड़ा में 46 सीटों में से 20-24 सीट और 44 प्रतिशत वोट शेयर, ठाणे-कोंकण क्षेत्रों में 39 सीटों में से 10-11 सीट और 32 प्रतिशत वोट शेयर, मुंबई में 36 सीटों में से 10-13 सीट और 41 प्रतिशत वोट शेयर, उत्तर महाराष्ट्र में 35 सीटों में से 16-19 सीट और 47 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है.
इतने लोगों से ली गई राय
मैटराइज का ये सर्वे 10 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच में किया गया है. सैंपल साइज की बात करें तो सर्वे में राज्य के 1,09,628 लोगों की राय ली गई है. इसमें 57 हजार से अधिक पुरुष, 28 हजार महिलाएं और 24 हजार युवाओं की राय शामिल हैं.