Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. सियासी दल ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच ऑल इंडिय पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना खलील उर्रहमान सज्जाद नोमानी ने महाविकास अघाड़ी को समर्थन देने का ऐलान किया है.


मौलाना सज्जाद नोमानी ने कहा कि वो महाविकास आघाड़ी के 269 उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे और अपने लोगों से कहेंगे कि उनको ही वोट दें. सज्जाद नोमानी ने कहा कि 117 उम्मीदवार जो मराठा और ओबीसी समाज से आते है उन्हें हमारा समर्थन है. साथ ही 23 मुस्लिम उम्मीदवार को हमारा सपोर्ट है.


उलेमा बोर्ड ने रखी थी शर्त
बता दें कि इससे पहले ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने शनिवार (9 नवंबर) को महाविकास अघाड़ी को 17 मांगों वाला पत्र भेजा था. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सशर्त समर्थन का दावा किया है. बोर्ड ने अपने पत्र में स्पष्ट कर दिया है कि अगर महाविकास अघाड़ी गठबंधन इन मांगों पर समर्थन देने को तैयार होती है, तो निश्चित तौर पर महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव में बोर्ड उसे समर्थन देगा.


ये की थी मांग
वहीं, अगर बोर्ड द्वारा उठाए गए मांगों की बात करें, तो इसमें सबसे प्रमुखता से और शीर्ष पर वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का विरोध शामिल है. इसके अलावा, नौकरियों में शिक्षा में मुस्लिम समुदाय को 10 फीसदी आरक्षण देने की मांग की गई है, ताकि मुस्लिम समुदाय के लिए आगामी दिनों में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो सके. 


निर्दोष मुसलमानों की रिहाई की भी मांग
महाराष्ट्र के 48 जिलों में मस्जिद, दरगाह और कब्रिस्तान की जमीन का सर्वे कराए जाने की मांग की गई है, ताकि पूरी वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सके. महाराष्ट्र के वक्फ मंडल के विकास के लिए 1 हजार करोड़ रुपए का फंड देने की मांग की गई है. इसके साथ ही साल 2012 से 2024 के बीच दंगे फैलाने के आरोपों में जेल में बंद निर्दोष मुसलमानों को बाहर निकालने की मांग की गई है.


ये भी पढ़ें


बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणी, प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- 'बांट और काट रहे थे, थप्पड़ जड़ दिया'