Maharashtra Election: अपने ही पूछे सवालों में 'घिर गए' आदित्य ठाकरे, अब मिलिंद देवड़ा ने दे दी यह चुनौती
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र की वर्ली विधानसभा सीट पर दो बड़ी पार्टियों के बीच डिबेट दिख सकती है और यह तब होगा जब आदित्य ठाकरे, मिलिंद देवड़ा के न्योते को स्वीकार कर लें.
Maharashtra Assembly Election 2024: शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के सांसद मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) ने शिवसेना-यूबीटी के विधायक और वर्ली सीट पर उनके प्रतिद्वंद्वी आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को ओपन डिबेट की चुनौती दी है. मिलिंद देवड़ा ने आदित्य को तब चुनौती दी है, जब उन्होंने आरोप लगाया था कि दक्षिण मुंबई में दो प्रत्याशियों के बीच होने वाली डिबेट को पुलिस ने रद्द कर दिया.
मिलिंद देवड़ा ने 'एक्स' के जरिए आदित्य को डिबेट का न्योता दिया है. मिलिंद ने लिखा, ''आदित्य, क्योंकि आप यह सोचते हैं कि जो अपने प्रतिद्वंद्वी से ओपन डिबेट से डरते हैं, वे पब्लिक फोरम में रहने के लायक नहीं है, मैं आपको वर्ली, मुंबई और महाराष्ट्र के भविष्य पर ओपन डिबेट का न्योता देता हूं. चलिए बीएमसी के 30 वर्षों के कुशासन, मुंबई मेट्रो में हुई देरी, महालक्ष्मणी रेसकोर्स और सचिन वाजे स्कैंडल से महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात करते हैं. वर्ली के लोगों को तय करना है कि स्पीड ब्रेकर पॉलिटिक्स या बिना स्पीड लीमिट वाली प्रगति हमारे शहर और राज्य की आगे बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है.''
Aaditya,
— Milind Deora | मिलिंद देवरा ☮️ (@milinddeora) November 13, 2024
Considering you think “someone who is scared of an open debate with rival candidates is not worthy of being in any public forum”, I invite you to have an open debate about the future of Worli, Mumbai & Maharashtra.
Let’s also talk about @mybmc’s 30-year misgovernance,… https://t.co/Rcvvg6H7cr
आदित्य ने डिबेट रद्द करवाने का लगाया था आरोप
आदित्य ने एक दिन पहले ही 'एक्स' पर पोस्ट डाला था. इसमें उन्होंने लिखा था, '' कल और आज के बीच दो मौके थे जब जनता दक्षिण मुंबई के नेताओं के बीच डिबेट देखती, और वह सवाल पूछती, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया. आखिरी वक्त में पुलिस की ओर से रद्द कर दिया गया. राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं में झड़प की आशंका और टाइमिंग की इजाजत का बहाना बनाकर रोक दिया गया.''
उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका काम डिबेट रोकना नहीं बल्कि अप्रिय घटनाोओं को रोकना है. दक्षिण मुंबई के सांसद अरविंद सावंत जी डिबेट के लिए तैयार थे और अभी भी डिबेट के लिए तैयार हैं. गेस करें कि ऐसे डिबेट को रद्द करने के लिए कौन एजेंसी का इस्तेमाल कर रहा है.
ये भी पढ़ें- बैग चेकिंग पर भड़के उद्धव ठाकरे तो देवेंद्र फडणवीस बोले- 'यह और कुछ नहीं सिर्फ...'