Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है. चुनाव से पहले महाराष्ट्र का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच समाजवादी पार्टी भी प्रदेश में अपने पैर जमाने में जुटी हुई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार (9 सितंबर) को महाराष्ट्र इकाई के पदाधिकारियों से मुलाकात की और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. वहीं इस मुलाकात के बाद सपा विधायक अबू आसिम आजमी ने अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की है.


सपा विधायक अबू आसिम आजमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडस एक्स पर ट्वीट कर कहा, "राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आपके इस प्रोत्साहन के लिए समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र आपकी आभारी है. हमारे संविधान को और हमारे आपसी भाईचारे को बचाने के लिए आपके कुशल नेतृत्व की जरूरत आज पूरे देश को है. हमें समाजवाद के संघर्ष को और आगे बढ़ाना है और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनाना है."






अखिलेश यादव ने क्या कहा?
बता दें अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र इकाई के पदाधिकारियों से मुलाकात की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर करते हुए कहा, "महाराष्ट्र के मान-सम्मान को बीजेपी की बुरी नजर से बचाने, ‘इंडिया एलायंस’ को जिताने और महाराष्ट्र के काम-कारोबार को बर्बाद करने की साजिश करनेवाले भाजपाइयों और उनके संगी-साथियों को हराने के लिए वचनबद्ध और संकल्पबद्ध समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र इकाई के उत्साही समाजवादियों से एक ऊर्जावान मुलाकात!"


गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक-दो महीने में चुनाव होने की संभावना है. पिछले विधानसभा चुनाव 2019 में एआईएमआईएम ने राज्य की 44 सीट पर चुनाव लड़ा था, जिसमें दो पर ही विजय मिल सकी, तब बीजेपी को सबसे ज्यादा 105, अविभाजित एनसीपी को 56 और अविभाजित शिवसेना को 54 और कांग्रेस को 44 सीट मिली थी.




ये भी पढ़ें: अमित शाह के लाल बाग के राजा के दर्शन पर गरमाई सियासत, बीजेपी-शिवसेना ने संजय राउत को घेरा