Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव इस बार कई वजहों से अहम बन गया है. शिवसेना और एनसीपी में विभाजन के बाद पहली बार राज्य में चुनाव हो रहा है. ऐसे में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवार मैदान में उतार रही है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) अपने दम पर चुनाव लड़ रही है.
इस बार के चुनाव में एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने अपने बेटे अमित ठाकरे को भी मैदान में उतारा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या उद्धव ठाकरे अपने भतीजे के खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे या नहीं. क्योंकि अमित ठाकरे से पहले पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और मौजूदा विधायक आदित्य ठाकरे 2019 में पहली बार चुनाव मैदान में उतरे थे. उस वक्त आदित्य ठाकरे ने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी. आदित्य ठाकरे, ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले पहले व्यक्ति थे. 2019 में जब आदित्य ठाकरे ने वर्ली सीट से चुनाव लड़ा था, उस उस वक्त चाचा राज ठाकरे ने वर्ली से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था.
उद्धव माहिम सीट से उम्मीदवार उतारेंगे या नहीं?
ऐसे में अब उद्धव ठाकरे के भतीजे अमित ठाकरे चुनावी मैदान में उतर गए हैं. वहीं उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से अभी विधानसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की गई है. ऐसे में सबका ध्यान इस बात पर है उद्धव ठाकरे माहिम निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार उतारेंगे या नहीं.
एबीपी माझा के मुताबिक, माहिम विधानसभा क्षेत्र उद्धव ठाकरे का गढ़ रहा है. लेकिन अब अमित ठाकरे की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि ठाकरे माहिम से अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारेंगे. वहीं कहा ये भी जा रही है कि दादर-माहिम सीट शिवसेना ठाकरे समूह की उम्मीदवारी को लेकर दो नामों पर विचार चल रहा है. मातोश्री में उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में माहिम विधानसभा के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी. जिसके बाद माहिम सीट को लेकर फैसला लिया जाएगा.
शिवसेना शिंदे गुट उतार चुका है अपना प्रत्याशी
वहीं दूसरी ओर शिवसेना शिंदे गुट की तरफ से माहिम विधानसभा सीट पर प्रत्याशी उतारा जा चुका है. सदा सरवणकर को यहां से उम्मीदवार बनाया गया है. उनका मुकाबला अमित ठाकरे से होगा. वहीं उद्धव ठाकरे की भूमिका पर सबकी नजर है. टिकट को लेकर यहां उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से महेश सावंत और पूर्व नगरसेवक प्रकाश पाटणकर का नाम चर्चाओं में हैं. माहिम इलाके में प्रकाश पाटणकर का दबदबा भी है. तो माहिम में ठाकरे से किसे मौका मिलेगा या फिर ठाकरे अपने भतीजे के लिए माहिम से हटेंगे ये देखना अहम होगा.
यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे ने जताया सदा सरवणकर पर भरोसा, चौथी बार माहिम सीट से बने उम्मीदवार