Maharashtra Assembly Election 2024: मध्य प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में जुटे नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक सभा के दौरान उन्होंने विपक्ष पर करारा हमला बोला. विजयवर्गीय ने कहा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गलत नेरेटिव बनाने वालों के गाल पर जनता करारा तमाचा मारेगी. उन्होंने हरियाणा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के मतदाताओं ने ऐसे लोगों को सबक सिखाया है.
मंत्री ने आगे कहा कि 20 नवंबर को विपक्ष को करारा जवाब मिलेगा. बता दें कि मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को महाराष्ट्र में बीजेपी ने नागपुर शहर और ग्रामीण विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी है.
विजयवर्गीय ने व्यापारियों के साथ किया संवाद
वहीं बीजेपी नेता विजयवर्गीय ने आज नागपुर के पत्रकार क्लब में व्यापारियों के साथ संवाद किया. इसके बाद जानकारी देते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा कि व्यापारी वर्ग हमारे समाज की समृद्धि का मूल स्तंभ हैं. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों में पूर्ण विश्वास है, जो देश के विकास की दिशा में अभूतपूर्व सिद्ध हो रही है. आज नागपुर के पत्रकार क्लब में व्यापारी बंधुओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर सार्थक संवाद किया. इस अवसर पर प्रतिष्ठित व्यापारी बंधुओं ने विकसित नागपुर के संकल्प को साकार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
इससे पहले मंगलवार को बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने नागपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के संबंध में चर्चा की. जोश से भरे कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की महाविजय के लिए प्राण प्रण से जुटने का संकल्प लिया. इस बैठक के दौरान नागपुर के रहने वाले सोशल मीडिया सेंसेशन डॉली चायवाले भी नजर आए. मंत्री ने 12 नवंबर को नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मनीष नगर में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समर्थन में आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया.
यह भी पढ़ें: कोल्हापुर में कारोबारी से वाहन चेकिंग के नाम पर 25 लाख की लूट, चुनाव निरीक्षण अधिकारी बनकर आए थे बदमाश