Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में नामांकन वापसी की आखिरी तारीख को महाविकास अघाड़ी और महायुति दोनों अपने कई बागियों को मनाने में कामयाब रही और आखिरी दिन कुल 45 बागियों ने नाम भी वापस ले लिया. हालांकि दोनों ही गठबंधन में कुछ सीटें ऐसी हैं जहां बगावत शांत नहीं हो पाई है. महायुति में 8 सीटों पर अजित पवार गुट के खिलाफ बीजेपी या फिर शिवसेना के प्रत्याशी हैं. ठीक ऐसी स्थिति महा विकास अघाड़ी में भी है. कुछ सीटों पर गठबंधन सहयोगी एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं. 


महा विकास अघाड़ी से उद्धव गुट से सात, शरद पवार गुट से चार और कांग्रेस के 10 बागियों ने नाम वापस लिया तो वहीं महायुति की ओर से बीजेपी से 10, शिवसेना से आठ और अजित पवार गुट से छह प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है. एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने सना मलिक के खिलाफ प्रत्याशी तो हटा दिया, लेकिन नवाब मलिक के खिलाफ अपना प्रत्याशी बरकरार रखा. हालांकि, अणुशक्तिनगर के अलावा डिंडोरी, उदगीर, पथरी और वसमत से बीजेपी और शिवेसना ने अजित पवार गुट के खिलाफ प्रत्याशी हटा लिए हैं. आइए जानते हैं वे कौन-कौन सी सीटें हैं, जहां पर अब तक विवाद बना हुआ है जब कि चुनाव में अब महज 15 दिन शेष हैं. 


अजित पवार गुट के खिलाफ बीजेपी और शिवसेना के प्रत्याशी


शिवाजीनगर मानखुर्द में नवाब मलिक के खिलाफ बुलेट पाटिल (शिवसेना) मैदान में हैं. निवर्तमान विधायक अबू आजमी हैं.
मोर्शी में देवेंद्र भुयार (विधायक) के सामने उमेश यवलकर (बीजेपी) चुनाव लड़ रहे हैं. 
आष्टी में बालासाहेब आजबे (विधायक) के खिलाफ बीजेपी ने सुरेश धस की उम्मीदवारी बरकरार रखी है. 
देवलाली में सरोज अहिरे (विधायक) के खिलाफ शिवसेना की राजश्री अहेर चुनाव मैदान में हैं.
बांद्रा पूर्व में जीशान सिद्धिकी (विधायक) के खिलाफ शिवसेना ने कुणाल सरमलकर का नाम वापस नहीं लिया है.
अमलनेर में अनिल पाटिल (विधायक) के खिलाफ शिरीष चौधरी (बीजेपी) उम्मीदवार हैं.
अमरावती में सुलभा खोडके (विधायक) के सामने बीजेपी के जगदीश गुप्ता हैं.
जुन्नर में अतुल बेनके (विधायक) की लड़ाई बीजेपी की आशा बुचके से होगी. 


महाविकास अघाड़ी में इन सीटों पर जारी है बगावत
महाविकास अघाड़ी के घटक दलों ने कई बागियों को मना लिया और उन्होंने नाम भी वापस ले लिए. लेकिन अभी भी 14 ऐसी सीटें हैं जहां घटक दल ने एक-दूसरे के खिलाफ प्रत्याशी उतार रखे हैं. इनमें कसबा, पुणे, शिवाजीनगर, माजलगांव, नांदेड़, बीड, मोहोल, नागपुर ईस्ट, वर्सोवा, अहमदनगर, पारनेर, आंबेगांव और इंदापुर सीट शामिल हैं. इनमें पुणे, शिवाजीनगर, नागपुर ईस्ट और वर्सोवा बीजेपी की सीट है. कसबा, और नांदेड़ दक्षिण कांग्रेस की सीट है. माजलगांव, बीड, मोहोल, अहमदनगर, पारनेर, आंबेगांव, इंदापुर एनसीपी की सीट है. नांदेड़ दक्षिण शिवसेना की सीट है.


ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र चुनाव के बीच BJP-NCP के रिश्ते में खटास! देवेंद्र फडणवीस बोले- ‘अजित पवार ने सही नहीं किया, हम शिवसेना...'