(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MVA में सीट बंटवारे पर नहीं बन रही सहमति! कांग्रेस और उद्धव गुट के बीच मुंबई की इन 6 सीटों पर फंसा पेंच
Maharashtra Election 2024: एमवीए की बैठक में सबसे पहले मुंबई की 36 विधानसभा सीट पर चर्चा हो रही है. शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और कांग्रेस पार्टी मुंबई में ज्यादा से ज्यादा सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नवंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होने के संकेत मिल रहे है. ऐसे में राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. गठबंधन में कौन सी पार्टी कितनी सीट पर लड़ेगी इसे लेकर मंथन शुरू हो गया है. महाराष्ट्र विकास आघाड़ी अगले तीन दिनों तक सीट शेयरिंग का फार्मूला तय करने के लिए मंथन कर रही है.
एमवीए की तीन दिनों की बैठक में सबसे पहले मुंबई की 36 विधानसभा सीट पर चर्चा हो रही है. शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और कांग्रेस पार्टी मुंबई में ज्यादा से ज्यादा सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है. सूत्रों के अनुसार, शिवसेना उद्धव गुट उन सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है जहां पार्टी ने 2019 में चुनाव लड़े थे. बता दें मुंबई में लोकसभा की छह सीट है और हर लोकसभा के अन्तर्गत छह विधानसभा सीट है यानी यहां कुल 36 विधानसभा सीट है.
वहीं मुंबई की छह लोकसभा सीटों में तीन पर शिवसेना उद्धव गुट के सांसद हैं और एक-एक सीट पर कांग्रेस, बीजेपी और शिवसेना (शिंदे) के सांसद है. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना उद्धव गुट 20 सीट, कांग्रेस 18 सीट, राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार गुट 7 सीट और समाजवादी पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है. फिलहाल मुंबई की 36 सीटों के लिए पार्टियों की यह दावेदारी संभव नहीं है.
कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी में इन छह सीटों पर टकराव
1- भायखला
2- कुर्ला
3- घाटकोपर पश्चिम
4- वर्सोवा
5- जोगेश्वरी पूर्व
6- माहीम
मुंबई की तीन सीट ऐसी है जहां तीनों प्रमुख दल लड़ना चाहते हैं चुनाव
1- कुर्ला
2- वर्सोवा
3- घाटकोपर पश्चिम
मुंबई की पांच सीट ऐसी जहां तीनों दल चुनाव लड़ने से बच रहे हैं
1- मुलुंड
2- विलेपार्ले
3- बोरिवली
4- चारकोप
5- मलबार हिल
शिवसेना UBT इन 20 सीटों पर लड़ना चाहती है चुनाव
शिवडी भायखला, वरली, माहीम, चेंबूर, भांडुप पश्चिम, विक्रोळी, मागाठाणे, जोगेश्वरी पूर्व, दिंडोशी, अंधेरी पूर्व, कुर्ला, कलिना, वांद्रे पूर्व, दहिसर, वडाला, घाटकोपर पश्चिम, गोरेगांव, अणुशक्ती नगर, वर्सोवा
कांग्रेस इन 18 सीटों पर लड़ना चाहती है चुनाव
धारावी, चांदिवली, मुंबादेवी, मालाड पश्चिम, सायन कोळीवाडा, कुलाबा, कांदिवली पूर्व, अंधेरी पश्चिम, वर्सोवा, वांद्रे पश्चिम, घाटकोपर पश्चिम, कुर्ला, भायखळा, जोगेश्वरी पूर्व, मलबार हील, माहीम, बोरीवली, चारकोप
राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी ने इन सात सीटों की मांग
अणुशक्ती नगर, घाटकोपर पूर्व, घाटकोपर पश्चिम, वर्सोवा, कुर्ला, अंधेरी पश्चिम, दहिसर समाजवादी पक्ष
समाजवादी पार्टी ने अबू आजमी के लिए मांगी ये सीट
शिवाजीनगर मानखुर्द