महाराष्ट्र के मैदान में 7995 उम्मीदवार, 14 पर AIMIM तो महायुति-MVA में कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा चुनाव?
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए 7,995 उम्मीदवारों ने निर्वाचन आयोग के पास 10,905 नामांकन दाखिल किए हैं.
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए लगभग 8 हजार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. मंगलवार (29 अक्टूबर) को नामांकन दाखिल करने की आखिरी डेट थी. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए 7,995 उम्मीदवारों ने निर्वाचन आयोग के पास 10,905 नामांकन दाखिल किए हैं.
नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हुई, जो 29 अक्टूबर को समाप्त हो गई. नामांकन पत्रों का सत्यापन और जांच 30 अक्टूबर को होगा और उम्मीदवार चार नवंबर को दोपहर तीन बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी 148 सीट पर चुनाव लड़ रही है.
कांग्रेस कितनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव?
जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने 80 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी ने 53 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. पांच सीट महायुति के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि दो सीटों पर कोई फैसला नहीं लिया गया. वहीं विपक्षी महा विकास आघाड़ी में कांग्रेस 103 सीट पर चुनाव लड़ रही है.
ओवैसी की पार्टी इतनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव
जबकि उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना (यूबीटी) 89 और एनसीपी (एसपी) 87 सीट पर चुनाव लड़ रही है. छह सीट एमवीए के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि तीन विधानसभा सीट पर कोई स्पष्टता नहीं है. इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कुल 14 उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
The Final List Of #AIMIM Candidates Contesting In The Upcoming #MaharashtraAssembly #Elections2024.#VoteForKite 🪁 #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/wCOLwQPyNu
— Akbaruddin Owaisi (@AkbarOwaisi_MIM) October 29, 2024
कितने मौजूदा विधायकों के कटे टिकट?
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं. सत्ता पर काबिज बीजेपी ने अपने आठ मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया. वहीं, कांग्रेस ने पांच मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया.
अजित पवार और शरद पवार ने अपनी पार्टी के दो-दो मौजूदा विधायकों को इस बार मैदान में नहीं उतारा. सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने दो विधायकों को छोड़कर लगभग सभी विधायकों को फिर से मैदान में उतारा है.