(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाविकास अघाड़ी में 260 सीटों पर सहमति! इन सीटों पर अब भी फंसा पेंच
Maharashtra Election 2024: सीट शेयरिंग को लेकर एमवीए की गुरुवार (17 अक्टूबर) को बैठक नौ घंटे तक चली. सुबह 11 बजे शुरू हुई ये बैठक रात 8 बजे खत्म हुई, लेकिन बैठक में सभी सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन सियासी दलों के बीच अभी सीटों का बंटवारा नहीं सका है. महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों ही गठबंधन की तरफ से सीटों का ऐलान नहीं किया गया है. इस बीच एमवीए की सीटों को लेकर अपडेट सामने आया है.
दरअसल, महाविकास अघाड़ी में महाराष्ट्र की 288 सीटों में से 260 सीटों पर सहमति बन गई है लेकिन राज्य की 28 सीटें ऐसी हैं जिन पर अभी भी पेंच फंसा है. कांग्रेस पार्टी ने आलाकमान को भेजी सूची, इन सीटों के मतभेद को सुलझाने के लिए शरद पवार और उद्धव ठाकरे भी चर्चा करेंगे. महाविकास अघाड़ी दो दिन में सीट आवंटन की घोषणा करेगी.
सीट शेयरिंग को लेकर एमवीए की गुरुवार (17 अक्टूबर) को बैठक नौ घंटे तक चली. सुबह 11 बजे शुरू हुई ये बैठक रात 8 बजे खत्म हुई. मीटिंग में विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तर महाराष्ट्र की सीटों पर चर्चा हुई और जिसमें 260 सीटों पर तीनों दलों के नेताओं के बीच सहमति बनी, बाकी 28 सीटों पर आगे चर्चा जारी रहेगी. इनमें 20 से 25 सीटें ऐसी हैं जिन पर महा विकास अघाड़ी का शिवसेना ठाकरे गुट, कांग्रेस और एनसीपी शरद चंद्र पवार पार्टी जोर लगा रहे हैं.
इन सीटों पर महाविकास अघाड़ी में फंसा पेंच
दक्षिण नागपुर
श्रीगोंदा
परोला
हिंगोली
मृगतृष्णा
शिरडी
रामटेक
सिंदखेड के राजा
दर्यापुर
गोरे
उदगीर
आप सर
कोलाबा
बाइकाल
वर्सोवा
वहीं महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना यूबीटी का कहना है कि जल्द से जल्द सीट शेयरिंग का मुद्दा सुलझना चाहिए. पार्टी के सांसद संजय राउत ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए समय कम है, इसलिए खाली सीटों का मुद्दा तुरंत खत्म किया जाना चाहिए. इसके अलावा संजय राउत ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद वोट जिहाद कर ती है.
ये भी पढ़ें
विदर्भ की कुछ सीटों पर कांग्रेस-उद्धव ठाकरे गुट में तकरार, संजय राउत बोले- राहुल गांधी से बात करूंगा