Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए MVA में कब होगा सीटों का बंटवारा? नाना पटोले ने कर दिया साफ
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महा विकास अघाड़ी में अभी सीटों का बंटवारा नहीं सका है. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की प्रतिक्रिया आई है.

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महा विकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि एमवीए गणेश उत्सव के बाद सीट शेयरिंग को लेकर घोषणा करेगा. नाना पटोले ने कहा कि हमारी चुनावी तैयारी शुरू हो गई है. लेकिन, महा विकास अघाड़ी की सीटों के बंटवारे का फैसला गणपति उत्सव के बाद होगा.
बता दें कि कांग्रेस ने इस साल अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महाविकास अघाड़ी सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे को लेकर दो विशेष समितियों का गठन किया था. कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने बताया था कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी और मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के लिए समितियों को मंजूरी दी है.
विशेष समिति में कौन-कौन?
के.सी. वेणुगोपाल ने बताया था कि राज्य स्तर के लिए गठित सात सदस्यीय समिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, एमपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष एम. आरिफ नसीम खान और पूर्व मंत्री नितिन राउत तथा सतेज (बंटी) पाटिल शामिल हैं.
मुंबई क्षेत्र के लिए गठित समिति में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद वर्षा गायकवाड़, पूर्व मंत्री असलम खान और एमएलसी अशोक उर्फ भाई जगताप हैं. एक पार्टी नेता ने यहां बताया था कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर समितियों को एमवीए सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) और अन्य छोटे दलों के साथ वार्ता करने के लिए कहा जाएगा, ताकि सदन की सभी 288 सीटों के लिए गठबंधन में बंटवारे पर आम सहमति बनाई जा सके.
गौरतलब है कि महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी एसपी शामिल हैं. ये दल लोकसभा चुनाव में भी साथ थे.
ये भी पढ़ें- सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले आरोपियों को जेल में दाऊद इब्राहिम गैंग से खतरा! परिजनों ने की ये मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

