Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाविकास अघाड़ी के घटक दलों के बीच मुंबई की सीटों को लेकर फॉर्मूला तय हो गया है. इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है. संभावित फॉर्मूले के मुताबिक, मुंबई में सबसे ज्यादा 18 सीट पर उद्धव गुट चुनाव लड़ेगा. कांग्रेस को मुंबई में 14 सीटें मिलेंगी. वहीं, शरद पवार गुट को मुंबई में 2 सीट मिलेगी. 


इसके अलावा समाजवादी पार्टी और AAP को मुंबई में 1-1 सीट दी जाएगी. मुंबई में 36 विधानसभा की सीटें हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की पार्टी आज रात अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है.


हरियाणा की हार से कांग्रेस ने ली सबक!


ऐसा कहा जा रहा है कि हरियाणा की हार से कांग्रेस ने सबक ली है और 'इंडिया' गठबंधन के सहयोगियों को भी सीटें देकर तालमेल बैठाने पर जोर दिया जा रहा है. हरियाणा में कांग्रेस ने गठबंधन नहीं किया था. इससे पार्टी को नुकसान हुआ और सत्ता हाथ से निकल गई. ऐसे में महाराष्ट्र में एमवीए किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती.


क्या मान जाएंगे अखिलेश यादव?


अखिलेश यादव की पार्टी ज्यादा सीटें मांग रही थी लेकिन मुंबई में एक सीट देने पर एमवीए में सहमति बनी है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरे महाराष्ट्र में 12 सीटों पर ताल ठोंक रहे थे. एमवीए के फॉर्मूले के मुताबिक छोटे दलों को 3-6 सीटें देने की रणनीति बनाई गई है. अखिलेश यादव को भिवंडी और मानखुर्द सीट देने की बात है. अखिलेश यादव इसे स्वीकार करते हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी. 


पूरे महाराष्ट्र में MVA का सीट शेयरिंग फॉर्मूला क्या?


पूरे महाराष्ट्र को लेकर महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे की अगर बात करें तो संभावित फॉर्मूले के मुताबिक कांग्रेस 103 से 108 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं, उद्धव ठाकरे गुट की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) 90-95 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है. शरद पवार गुट की पार्टी एनसीपी (SP) के खाते में 80-85 सीटें तो अन्य को तीन से छह सीटें मिल सकती हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं.


महाविकास आघाड़ी के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध दूर करने के लिए मंगलवार (22 अक्टूबर) को कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की थी. बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.


ये भी पढ़ें:


BJP सांसद नारायण राणे के बेटे निलेश राणे शिवसेना में होंगे शामिल, जानें आखिर क्या है वजह?