नतीजों से पहले MVA में हलचल, जयंत पाटील और थोराट ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, क्या हुई बात?
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे महाविकास अघाड़ी के लिए अच्छे नहीं रहे. ऐसे में गठबंधन के तीनों दलों ने चुनावी नतीजों से पहले अहम बैठक की.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले सियासी दलों के बीच हलचल तेज हो गई है. शनिवार (23 नवंबर) को रिजल्ट से पहले महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने होटल हयात में अहम बैठक की. माना जा रहा है कि परिणाम से पहले एमवीए ने सभी पहलुओं पर चर्चा की हो.
वहीं इस मीटिंग के बाद एनसीपी शरद पवार गुट के जयंत पाटिल और बालासाहेब थोरात उद्धव ठाकरे से मिलकर मातोश्री से निकले है. मीटिंग खत्म होने के बात ये सभी नेता उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे हैं. होटल हयात में चलने वाली एमवीए की मीटिंग खत्म होने के बाद शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत, शरद गुट के जयंत पाटिल और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात एक ही गाड़ी से निकले हैं.
एग्जिट पोल में एमवीए को झटका
बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार, महायुति को 150-170 और एमवीए को 110-130 सीट मिल सकती हैं.
लोकशाही मराठी-रुद्र के एग्जिट पोल में कहा गया है कि महाराष्ट्र में महायुति 128-142 सीट हासिल करके एक बार सत्ता में बरकरार रह सकती है. एमवीए को 125-140 सीट और अन्य को 18-23 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
पी-मार्क के एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि महायुति को 137-157 तथा एमवीए को 126-146 सीट हासिल हो सकती हैं. पीपुल्स प्लस के एग्जिट पोल का आकलन है कि महायुति 175-195 सीट हासिल करके प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी. वहीं, एमवीए को 85-112 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
23 नवंबर को आएंगे चुनावी नतीजे
बता दें कि महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन महायुति और कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार गठबंधन महा विकास अघाड़ी के बीच मुकाबला है. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीट पर बुधवार को मतदान हुआ. वहीं वोटो की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी.
ये भी पढ़ें