Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र के भंडारा से बीजेपी के पूर्व सांसद शिशुपाल पटले ने शुक्रवार (16 अगस्त) को कांग्रेस का हाथ थाम लिया. शिशुपाल पटले के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी के महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई और विधायक कांग्रेस में शामिल होंगे. कांग्रेस नेता ने महायुति के सहयोगियों में नाराजगी का आरोप लगाया है.
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने सरकार पर कमीशन लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि "बीजेपी कार्यकर्ता सरकार की कार्यशैली से खुश नहीं हैं. कई लोगों ने हमसे संपर्क किया है और आने वाले दिनों में कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल होंगे." बता दें महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है.
'वाजपेयी और आडवाणी का युग खत्म'
भंडारा से बीजेपी के पूर्व सांसद शिशुपाल पटले ने कहा कि "बीजेपी बदल गई है और ठेकेदारों और पूंजीपतियों की पार्टी बन गई है. पार्टी का किसानों और मजदूर वर्ग से कोई जुड़ाव नहीं है. बीजेपी ने विपक्षी दलों को तोड़ने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया है. इसलिए मैं लोगों के लिए काम करने के खातिर कांग्रेस में शामिल हुआ." बता दें शिशुपाल पटले ने महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष बावनकुले को लिखे त्यागपत्र में भारी मन से पार्टी छोड़ने पर दुख जताया था. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी में अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी का युग खत्म हो चुका है.
लोकसभा के आंकड़ें
बता दें लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाडी (एमवीए) ने राज्य की 48 लोकसभा सीट में से 30 पर जीत हासिल की थी. शिवसेना (यूबीटी) ने 21 सीट पर चुनाव लड़ा था, उसके बाद कांग्रेस ने 17 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 10 सीट पर चुनाव लड़ा था. जबकि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन 48 में से सिर्फ 17 सीट जीत सकी थी, जबकि बीजेपी की सीट की संख्या 2019 में 23 से घटकर नौ रह गई.