Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद अब सभी की निगाहें चुनाव के नतीजों पर हैं. शनिवार (23 नवंबर) को ये साफ हो जाएगा कि अगले पांच साल महाराष्ट्र में किसका राज होगा. हालांकि इससे पहले महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों ने ही अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में एमवीए की ही सरकार बनेगी.
चुनाव नतीजों को लेकर नाना पटोले ने कहा, "जो भी रिजल्ट आने वाला है, जो वोटिंग के बाद कार्यकर्ता से पूछा तो ये क्लीयर हुआ कि महाविकास अघाड़ी की सरकार आने वाली है. हरियाणा में जो नुकसान हुआ है वो महाराष्ट्र में ने हो इसलिए काउंटिंग के समय हर बूथ पर हमारी नजर रहेगी. काउंटिग में जाने वाले लोगों को हम सूचना देगें और कहीं भी कोई गफलत न हो इस पर हम ध्यान देगें. किसी को कहीं नहीं ले जाएंगें. सभी को मुंबई में ही रखेगें और हम लोग परिणाम के बाद सरकार बनाने का दावा करेगें."
देवेंद्र फडणवीस के जीत के दावे पर दिया जवाब
इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस के जीत वाले दावे पर उन्होंने कहा, "देवेंद्र फडणवीस को हवा में रहने दो, युवा और महिलाओं के बढ़े हुए वोट हमको मिले हैं. लाडली बहना भी बढ़ी हुई महंगाई से परेशान हैं."
CM पद को लेकर क्या कहा?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में अगर महाविकास अघाड़ी की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा. इस सवाल के जवाब में नाना पटोले ने कहा, "आज इस पर कोई नहीं कुछ कहूंगा. अगर सरकार बनती है तो बिल्कुल तीनों पार्टियां भाग लेगीं." हालांकि इससे पहले उन्होंने एक बयान में कहा था कि अगर महाराष्ट्र में एमवीए की सरकार बनती है तो सीएम कांग्रेस का होगा.
बीजेपी पर लगाए आरोप
बीजेपी को घेरते हुए नाना पटोले ने कहा, "बीजेपी दारू और पैसे के दम जीतने की कोशिश कर रही है. ये हर चीज को जिहाद बोलते हैं तो ये भी नोट जिहाद और वोट जिहाद था. तो इनके विनोद तावड़े और वानखेड़े नोट जिहाद और वोट जिहाद कर रहे थे."
ये भी पढ़ें
'ये अब सिर्फ मनोरंजन का साधन', एग्जिट पोल के नतीजों पर बोला उद्धव ठाकरे गुट