'...इसलिए मैंने भी कहा BJP वालों को कुत्ता बनाओ', विवादित बयान पर बोले नाना पटोले
Maharashtra Election 2024: नाना पटोले के बयान पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि इस तरह के बयान कांग्रेस की हताशा को दर्शाते हैं.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच सियासी दलों के जुबानी हमले तल्ख होते जा रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अपने उस बयान पर सफाई दी है, जिसमें उन्होंने बीजेपी वालों को कुत्ता बनाने की बात कही थी.
नागपुर में महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "वह अगर मेरे ओबीसी समाज को गाली देंगे तो मै चुप तो रहूंगा नहीं, इसलिए मैंने भी कहा की बीजेपी वालों को कुत्ता बनाओ."
बीजेपी ने साधा निशाना
उधर, नाना पटोले की इस बयान पर सत्तारूढ़ बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि इस तरह के बयान कांग्रेस की हताशा को दर्शाते हैं. सोमैया ने कहा, "ऐसे बयान महा विकास आघाडी (एमवीए) की हताशा को दर्शाते हैं. वे निराश से हताश होते जा रहे हैं."
नाना पटोले ने क्या कहा था
बता दें कि अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए नाना पटोले ने कहा, "मैं अकोला जिले के ओबीसी लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या आप उस बीजेपी को वोट देंगे जो आपको कुत्ता कहती है? अब समय आ गया है कि बीजेपी को कुत्ता बना दिया जाए." पटोले ने कहा कि बीजेपी डर दिखाकर देश की एकता को तोड़ने का काम कर रही है.
सबसे भ्रष्ट सरकार निकलेगी महाराष्ट्र सरकार- पटोले
वहीं नाना पटोले ने मंगलवार (12 नवंबर) को कहा, "मैं उनको (पीएम मोदी ) सवाल करना चाहता हूं कि आप एक सर्वे करा लें और तब सबसे भ्रष्ट सरकार महाराष्ट्र की निकलेगी. भ्रष्टाचारी सरकार का समर्थन और पीएम मोदी उनके लिए वोट मांगने के लिए महाराष्ट्र आए हैं. जो सरकार कर्नाटक की जनता, किसानों, महिलाओं, युवाओं के लिए काम कर रही है उसे आप यहां भ्रष्ट कहने आए हो और महाराष्ट्र की सरकार जो महाराष्ट्र को लूटकर गुजरात को दे रही उसे सर्टिफिकेट देने आए हो। इसका जवाब महाराष्ट्र की जनता को देना ही पड़ेगा."
ये भी पढ़ें
शिंदे गुट और ठाकरे गुट के उम्मीदवार ने उर्दू में छपवाए पर्चे, मुसलमानों से की ये अपील