'लोगों को न्याय देने का...', 'MVA घोषणापत्र जारी होने पर बोले कांग्रेस नेता नाना पटोले
MVA Manifesto: महाविकास अघाड़ी के घोषणापत्र पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि हमने अच्छे कानून के साथ सक्षम और भ्रष्टाचार मुक्त महाराष्ट्र का वादा किया है.
!['लोगों को न्याय देने का...', 'MVA घोषणापत्र जारी होने पर बोले कांग्रेस नेता नाना पटोले Maharashtra Assembly Election 2024 Nana Patole Congress On MVA Manifesto 'लोगों को न्याय देने का...', 'MVA घोषणापत्र जारी होने पर बोले कांग्रेस नेता नाना पटोले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/10/ac3c046bd3ebf29b00f8d3c040231a591731239599080957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nana Patole On MVA Manifesto: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाविकास अघाड़ी (MVA) का घोषणापत्र जारी होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि घोषणापत्र में हमने राज्य के लोगों को न्याय देने का विचार किया है. इसके साथ ही किसानों के साथ युवाओं और महिलाओं की समस्याओं को भी ध्यान में रखा गया है.
महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के घोषणापत्र पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा, "हमने अच्छे कानून के साथ एक सक्षम और भ्रष्टाचार मुक्त महाराष्ट्र का वादा किया है और व्यवस्था पर जोर दिया गया है. किसानों, युवाओं और महिलाओं के साथ महंगाई और गरीबी पर ध्यान दिया गया है.''
#WATCH | Mumbai: On MVA's manifesto for #MaharashtraElection2024, State Congress chief Nana Patole says, "We have played out the idea of delivering justice to the people of the state. On that basis, we have promised a capable and corruption-free Maharashtra with good law and… pic.twitter.com/89TpmGKfef
— ANI (@ANI) November 10, 2024
महाविकास अघाड़ी का घोषणापत्र जारी
बता दें कि महाविकास अघाड़ी (MVA) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए रविवार (10 नवंबर) को अपना मैनिफेस्टो जारी किया. इस घोषणापत्र को 'महाराष्ट्रनामा' नाम दिया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने MVA ने घोषणा पत्र जारी किया. इस मौके पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत, एनसीपी (SP) सांसद सुप्रिया सुले, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत कई और नेता भी मौजूद रहे.
MVA घोषणापत्र में 5 गारंटी का जिक्र
महाविकास अघाड़ी की ओर से जारी घोषणा पत्र में 5 गारंटी का जिक्र किया गया है. इसमें महिलाओं को 'महालक्ष्मी' योजना के तहत 3 हजार रुपये देने का वादा किया गया है. किसानों को 3 लाख रुपये तक कर्ज माफ और कुटुंब रक्षा के तहत 25 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा देने की घोषणा की गई है. नियमित कर्ज चुकाने पर 50 हजार का प्रोत्साहन देने का भी ऐलान हुआ है.
इसके अलावा महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा, जातिगत जनगणना के अलावा 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटाने की बात भी कही है. बेरोजगारों को हर महीने 4 हजार रुपए की मदद देने का वादा किया गया है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होने जा रही है, जबकि चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
अगर जीती तो 5 साल कैसे सरकार चलाएगी MVA? कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने दे दिया बड़ा अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)