महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस? नाना पटोले ने MVA के सामने रख दी अपनी 'मांग'
Maharashtra Election 2024: हरियाणा के चुनावी नतीजे कांग्रेस के लिए निराशाजनक रहे. वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने नाना पटोले ने कहा है कि इसका असर महाराष्ट्र पर नहीं पड़ेगा.
Maharashtra Assembly Election 2024: कांग्रेस के लिए हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे बेहद चौंकाने वाले रहे. पार्टी पूरी उम्मीद लगाए बैठी थी कि प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की ही बनेगी लेकिन परिणाम इसके उलट आए. वहीं अब अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में यहां पार्टी की राह आसान होगी या मुश्किल इसको लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने जवाब दिया है.
नाना पटोले ने दावा किया है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का असर महाराष्ट्र के चुनाव पर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में राजनीतिक हालात अलग हैं और कांग्रेस (महाराष्ट्र में) की तैयारी मजबूत है. कांग्रेस महाराष्ट्र में 110 से 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही नाना पटोले ने एमवीए को भी कहीं न कहीं संदेश दे दिया है.
'हरियाणा का महाराष्ट्र पर नहीं होगा असर'
नाना पटोले के अलावा महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा कि हरियाणा चुनाव के नतीजों का महाराष्ट्र में कोई असर नहीं होगा और पार्टी कार्यकर्ता उत्तरी राज्य के चुनाव परिणामों से हतोत्साहित नहीं हैं. रमेश चेन्निथला ने कहा, "महा विकास अघाडी (एमवीए) एकजुट होकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को हराएगी और हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों से कांग्रेस का मनोबल नहीं टूटा है."
'महाराष्ट्र में जनता नई सरकार लाने को तैयार'
उन्होंने आगे कहा, "महाराष्ट्र और हरियाणा में राजनीतिक परिस्थितियां पूरी तरह से अलग हैं. महाराष्ट्र में लोग बदलाव के लिए और नयी सरकार लाने के लिए तैयार हैं. हम जल्द ही अपना घोषणापत्र जारी करेंगे. हमारा मनोबल ऊंचा है. मौजूदा सरकार (महाराष्ट्र में) लोगों की सरकार नहीं है, बल्कि दलबदल के जरिए अस्तित्व में आयी है."बता दें कि 288 सीटों वाले महाराष्ट्र में अगले महीने विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें
हरियाणा चुनाव रिजल्ट का MVA में इफेक्ट! संजय राउत के बयान पर भड़के नाना पटोले, 'हमारे बीच कोई...'