महाराष्ट्र में वोटिंग के बीच नवनीत राणा का बड़ा दावा, बताया किस पार्टी का होगा अगला CM
Maharashtra Election 2024: महायुति में शामिल शिवसेना एकनाथ शिंदे, एनसीपी अजित पवार और बीजेपी की तरफ से सीएम पद को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक प्रदेश की 288 सीटों पर 18.14 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. इस बीच बीजेपी की पूर्व सांसद नवनीत राणा का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के अगले सीएम को लेकर दावा किया है.
अमरावती से पूर्व सांसद नवनीत राणा ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा. हालांकि उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन ये जरूर दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी से ही अगला सीएम होगा. साथ ही उन्होंने अमरावती में कई सीटों पर बीजेपी की जीत का भी दावा किया है.
#WATCH | Amravati, Maharashtra: Navneet Rana, BJP leader and wife of Ravi Rana, an independent candidate from Badnera Assembly seat, says, "He (Ravi Rana) has been representing the Badnera assembly for the last 15 years. I am confident that looking at his work and nature, the… https://t.co/YAzlXFywlE pic.twitter.com/02vKokd9xA
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महायुति में शामिल शिवसेना एकनाथ शिंदे, एनसीपी अजित पवार और बीजेपी की तरफ से सीएम पद को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि तीनों दलों के समर्थक और कार्यकर्ता अपने-अपने नेता को सीएम पद का दावेदार बताते आए हैं.
नवनीत राणा के पति लड़ रहे चुनाव
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रदेश के अमरावती जिले के बडनेरा सीट से नवनीत राणा के पति रवि राणा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं. रवि यहां से मौजूदा विधायक हैं.
पूर्व सांसद के अलावा उनके पति रवि राणा ने भी महाराष्ट्र में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि महायुति महाराष्ट्र में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. उन्होंने ये भी दावा किया कि अमरावती में बीजेपी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर आएगी.
ये भी पढ़ें
'जिस व्यक्ति ने...', सुप्रिया सुले पर बिटकॉइन घोटाले के आरोप पर बोले शरद पवार