Maharashtra Assembly Election 2024: एनसीपी प्रत्याश नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा है कि अगर एक सीट से झारखंड में मधु कोड़ा (Madhu Koda) सीएम बन सकते हैं तो फिर अजित पवार (Ajit Pawar) सीएम क्यों नहीं बन सकते? हालांकि एबीपी न्यूज की चित्रा त्रिपाठी से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी में देवेंद्र फडणवीस की जगह एक युवा नेता को सीएम बनाया जा सकता है.


नवाब मलिक मानखुर्द शिवाजी नगर से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी के विरोध के कारण एनसीपी ने पहले उनकी बेटी सना मलिक को टिकट दे दिया, लेकिन नामांकन के आखिरी दिन नवाब मलिक के नाम का भी ऐलान कर दिया.  एकनाथ शिंदे की शिवसेना का प्रत्याशी भी मानखुर्द शिवाजी सीट से चुनाव लड़ रहा है. वहीं, अजित पवार ने हाल में कहा था, ''मैंने दिखावे के लिए नवाब मलिक को टिकट नहीं दिया है. विरोध के बाद भी टिकट दिया. मैंने उन सीटों से मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं जहां से वे चुनाव जीत सकें.''


धार्मिक नारे ज्यादा दिन नहीं चलते- नवाब मलिक


2019 में उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन पर नवाल मलिक ने कहा, ''मैंने ही कहा था कि उद्धव बीजेपी छोड़कर आए हैं तो उनको धोखा नहीं देना चाहिए. फिर पार्टी ने तय किया कि उद्धव के साथ जाएंगे.'' नवाब मलिक ने बीजेपी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे पर कहा कि यह बिल्कुल वाहियात नारा है. धार्मिक नारे ज्यादा नहीं चलते हम लोग हमेशा सेक्युलर थे और रहेंगे. मेरे नेता अजित पवार है. नरेंद्र मोदी बीजेपी के प्रचारक हैं.''


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'बंटोगे तो कटोगे' का नारा दिया था. इसके बाद बीजेपी के लगभग सभी नेता महाराष्ट्र चुनाव में इसका जिक्र कर रहे हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी बयान आया है. गडकरी ने कहा कि लोग इसके अलग-अलग अर्थ निकाल रहे हैं. यह उन्हें विभाजित करने का प्रयास नहीं है. सभी भारतीयों को एकजुट रहना चाहिए.


ये भी पढ़ें- ‘पॉकेटमार BJP के…’, मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी होने पर AIMIM चीफ ओवैसी ने कसा तंज